विंग कमांडर अभिनन्दन को मिल सकता है वीर चक्र, IAF ने प्रस्तावित किया नाम

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन

भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनन्दन को वीर चक्र से सम्मानित करने का प्रस्ताव दिया है। पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराने और पाकिस्तान की सीमा के अंदर में भी अपने निडर रवैये के कारण भारतीय जनमानस के दिल में बस जाने वाले विंग कमांडर अभिनन्दन को यह पदक उनके अदम्य साहस और वीरता के लिए दिया जा सकता है। हालाँकि इस पर अंतिम निर्णय भारत सरकार को लेना होगा।

विंग कमांडर अभिनंदन के अलावा वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी कैम्पों पर एयर स्ट्राइक करने वाले मिराज-2000 लड़ाकू विमानों के 12 पायलटों के लिए भी वायुसेना पदक (Vayusena Medal) प्रदान करने का प्रस्ताव दिया है। बता दें कि वो 27 फरवरी का दिन था जब अभिनन्दन ने पाकिस्तानी विमान को मार गिराया था। विंग कमांडर अभिनन्दन को श्रीनगर से किसी अन्य एयरबेस पर ट्रांसफर भी कर दिया गया है। कश्मीर घाटी में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। ख़बरों के मुताबिक़, उन्हें वेस्टर्न सेक्टर में एक महत्वपूर्ण एयरबेस पर नियुक्त किया गया है।

ज्ञात हो कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी कैम्पों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें सैकड़ों आतंकी मारे गए थे। पुलवामा में हुए हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ सामने आने के बाद ये भारत की तरफ़ से बड़ी कार्रवाई की गई थी। आतंकी ठिकानों पर भारतीय कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने एक दिन बाद भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की हिमाकत की थी जिसमें वे सफल नहीं हो पाए थे। इसी दौरान अभिनन्दन ने पाकिस्तानी विमान का पीछा कर उसे मार गिराया। इस क्रम में उनके मिग बाइसन लड़ाकू विमान में आग भी लग गई थी और वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान से इजेक्ट करने में सफल रहे अभिनन्दन पैराशूट से पाकिस्तान की धरती पर लैंड कर गए थे।

https://twitter.com/TimesNowHindi/status/1119636237634162688?ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपने कब्ज़े में ले लिया था। अभिनन्दन के कई वीडियो वायरल हुए थे जिसमें वो पाकिस्तानी सेना के सवालों का निडरतापूर्वक जवाब देते हुए देखा जा सकता है। भारत एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव के कारण पाकिस्तान अभिनन्दन को रिहा करने को मज़बूर हो गया था। उनकी रिहाई के दिन पूरे देश में ख़ुशी का माहौल था और उनकी एक झलक पाने को लोग लगातार टीवी से चिपके हुए थे। पाकिस्तान में अभिनन्दन की चाय पीते हुए वीडियो भी वायरल हुई थी। उनकी सकुशल भारत वापसी के बाद उन्हें कुछ दिनों की छुट्टी पर भेज दिया गया था। सुरक्षा कारणों से उनके ट्रांसफर स्थल का खुलासा नहीं किया गया है। अगर वह फ्लाइंग के लिए क्लियर पाए जाते हैं तो उन्हें इसकी भी अनुमति दी जाएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया