बारामूला से पकड़ा गया जैश आतंकी मोहसिन, भारी मात्रा में मिले गोला-बारूद और हथियार

सांकेतिक चित्र

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 को हटाने के बाद से ही आतंकी संगठन भारत में बड़े हमले की साज़िश रच रहे हैं। पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने कश्मीर में अपने मॉड्यूल को फिर से सक्रिय कर दिया है। इन आतंकवादियों को मुँहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना भी काफ़ी मुस्तैदी है। रविवार (6 अक्टूबर) को भारतीय सुरक्षा बल ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला सेक्टर से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मोहसिन मुस्ताक को गिरफ़्तार किय। सुरक्षा बल को आतंकी के पास से काफ़ी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार भी मिले।

https://twitter.com/ANI/status/1180736157652410368?ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को एक घर में आतंकी के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया और जैश आतंकी को गिरफ़्तार कर लिया गया। आतंकी के पास से एक पिस्टल, 17 गोलियाँ, 1 मैग्ज़ीन बरामद हुई है। फ़िलहाल, पकड़े गए आतंकी से पूछताछ जारी है। इससे पहले भी जैश का एक और आतंकी पकड़ा गया था।

ख़बर के अनुसार, अमेरिकी एजेंसी से मिले इनपुट के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियाँ हाई अलर्ट पर हैं, जिसमें कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 निष्क्रिय किए जाने के बाद आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISI) प्रायोजित आतंकी हमले हो सकते हैं। गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों के मुताबिक़, दिल्ली और मुंबई में सभी प्रमुख एयरपोर्ट, बंदरगाह, प्रमुख प्रतिष्ठानों और सरकारी दफ़्तरों पर सुरक्षा सख़्त कर दी गई है।

खबरों के मुताबिक रविवार सुबह चार से पांच आतंकियों ने बारामूला सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की। हालॉंकि सुरक्षाबलों ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। सुरक्षा बल लगातार नियंत्रण रेखा पर नजरें जमाए हुए हैं और आतंकियों की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया