‘पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को हम बिल्कुल बर्बाद कर देंगे, अगर ये बाज नहीं आए तो हम…’

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारतीय सेना द्वारा रविवार (अक्टूबर 20, 2019) को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकाने को तोप से निशाना बनाने और उसे नष्ट करने को लेकर जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्यपाल मलिक ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “आतंकी ठिकानों को हम बिल्कुल बर्बाद कर देंगे और अगर ये नहीं बाज आए तो हम अंदर जाएँगे।”

बता दें कि रविवार को गुलाम कश्मीर में सेना ने चार आतंकी लॉन्च पैड को निशाना बनाकर तबाह कर दिया था। यही नहीं जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद भारत की ओर से की गई इस जवाबी कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गए। इसी के बाद सत्यपाल मलिक ने यह बयान दिया।

https://twitter.com/ANI/status/1186185158807961600?ref_src=twsrc%5Etfw

राज्‍यपाल मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जंग बुरी चीज है और पाकिस्‍तान को यह जान लेना चाहिए कि उसे कैसा व्‍यवहार करना है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि अगर पाकिस्तान अपने तरीके से नहीं सुधरा तो कल जो भी हुआ, वो उससे और आगे जाएँगे।

साथ ही उन्‍होंने कहा कि वो राज्‍य के लोगों से कहना चाहते हैं कि 1 तारीख से नया कश्‍मीर होगा। उसमें ये अपनी हिस्‍सेदारी देकर अपने स्‍टेट को आगे बढ़ाएँ। सत्‍यपाल मलिक ने कहा कि वो युवा पीढ़ी से अपील करना चाहता हैं कि वे अपने राज्य की प्रगति के लिए काम करें।

वहीं आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने जानकारी देते हुए कहा था, “हमें सूचना मिली थी कि केरन, तंगधार व नौगाम सेक्टरों के विपरीत पीओके इलाके में आतंकवादी शिविर चल रहे हैं। इन्हें निशाना बनाया गया और उनका समर्थन करने वाले लोग, पाकिस्तानी चौकियाँ भी हमारी जवाबी कार्रवाई की जद में आए।” उन्होंने बताया कि  इस हमले में 6 से 10 पाकिस्तानी जवान और आतंकवादी भी मारे गए हैं। राज्यपाल ने कहा कि हमले में कम से कम तीन आतंकी शिविरों के नष्ट हुए, जबकि चौथे शिविर को भी नुकसान हुआ है।

सेना प्रमुख ने कहा कि शनिवार (अक्टूबर 19, 2019) शाम को आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई थी। हालाँकि, तंगधार और भारतीय सेना ने तोपखाने की गोलीबारी के माध्यम से जवाबी कार्रवाई की और आतंकवादियों के ठिकानों को गंभीर नुकसान पहुँचाया। उन्होंने कहा कि आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश में थे। लेकिन इससे पहले कि वे घुसपैठ की कोशिश करते भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए मुँहतोड़ जवाब दिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया