कश्मीरी पंडित की हत्या के एक दिन बाद ही पुलवामा में 1 आतंकी ढेर: सुरक्षाबलों ने घेरकर मारा, मुठभेड़ में 2 जवान घायल हुए

जम्मू-कश्मीर अवंतीपोरा में मुठभेड़ (तस्वीर साभार: ANI)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद देर रात (27 फरवरी 2023) सुरक्षाबलों ने एक आतंकी का एनंकाउंटर किया। खबर आ रही है कि अवंतीपोरा में हुई मुठभेड़ में यह आतंकी मारा गया। कयास लग रहे हैं कि ये आतंकी भी कश्मीर में हुई टारगेट किलिंग में शामिल था।

एनकाउंटर सोमवार देर रात हुआ। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि उन्हें पुलवामा जिले के पदगामपोरा अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और मुठभेड़ शुरू हुई।

अब कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके बताया है कि मुठभेड़ में 1 आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। लेकिन शव अभी बरामद नहीं हुआ है। बाकी आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी है। सेना को शक है कि अभी और आतंकी इलाके में छिपे हो सकते हैं। मुठभेड़ के दौरान अपने दो जवान घायल भी हुए हैं। उनका इलाज बेस अस्पताल में चल रहा है।

बता दें कि ये एनकाउंटर कश्मीर में हुए एक कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद सामने आया। मुठभेड़ से 1 दिन पहले 26 फरवरी को पुलवामा के अचन में संजय शर्मा नाम के कश्मीरी पंडित को आतंकियों ने मारी थी। वो सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। 2023 में हुई ये कश्मीरी पंडितों की पहली हत्या है। 2022 में कश्मीर में 18 लोग टारगेट किलिंग का शिकार हुए थे उनमें 3 कश्मीरी पंडित भी थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया