जम्मू-कश्मीर: अल बदर के तीन आतंकी ढेर-एक का सरेंडर, पाकिस्तानी घुसपैठिया भी मार गिराया गया

सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर के शोपियाँ जिले में अल बदर के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। वहीं तौसीफ अहमद नाम के एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया है।

https://twitter.com/ani_digital/status/1390120866814390276?ref_src=twsrc%5Etfw

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुठभेड़ गुरुवार (6 मई 2021) सुबह शोपियाँ के कनिगाँव क्षेत्र में हुई। ऑपरेशन खबर लिखे जाने तक जारी थी। इस ऑपरेशन को 44 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मिलकर अंजाम दिया है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी थी कि शोपियाँ में जहाँ मुठभेड़ हो रही है, वहाँ अल बदर के चार नए भर्ती किए गए स्थानीय आतंकी सुरक्षा बलों के घेरे में आ गए हैं। पुलिस के मुताबिक, “घेराबंदी करने के बाद इन आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन इन्होंने सुरक्षबलों की टीम पर फायरिंग कर दिया। पुलिस पर ग्रेनेड से हमला किया गया।”

दूसरी तरफ, बीएसएफ ने जानकारी दी है कि 5-6 मई दरम्यानी रात जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया।

https://twitter.com/ANI/status/1390139902038208513?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि पिछले महीने ही सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन अल बदर के गुलजार अहमद भट नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ था। वह अनंतनाग जिले के बथपोरा अरवानी का रहने वाला है। इससे पहले मार्च में भी सोपोर में हुए एक एनकाउंटर में सेना के जवानों ने अल बदर के डिविजनल कमांडर को मार गिराया था। उस दौरान भी सेना ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया