जम्मू-कश्मीर: जवानों पर हमले के लिए आतंकियों को ट्रक में लेकर आया था बिलाल अहमद, गाड़ी में ही बना रखा था गुप्त ठिकाना

जम्मू के सुंजवां में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था (प्रतीकात्मक फोटो)

जम्मू के सुंजवां में हुए आतंकी हमले की जाँच में नया खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक आतंकी हमले में एक ट्रक ड्राइवर की भी भूमिका है। इस ड्राइवर का नाम बिलाल अहमद बागे है। बिलाल को उसके सहयोगी इश्फाक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके मिनी ट्रक टाटा 407 को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। 22 अप्रैल 2022 (शुक्रवार) को हुई इस मुठभेड़ में CISF के एक ASI बलिदान हो गए थे और 5 अन्य जवान घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था।

मारे गए दोनों आंतकी जैश-ए-मोहम्मद से थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक चालक बिलाल अहमद ही आतंकियों को कश्मीर से जम्मू लेकर आया था। 20 अप्रैल 2022 (बुधवार) को 4 आतंकियों ने इस हमले के लिए सीमा पार की थी। इन सभी को जम्मू आना था, लेकिन बिलाल के ट्रक में जगह कम होने के चलते केवल 2 आतंकी ही जम्मू आ सके थे। आतंकियों को सुरक्षित पहुँचाने के लिए ट्रक में एक गुप्त ठिकाना भी बनाया गया था।

पुलिस अब उन स्थानों की तलाश कर रही जहाँ से आतंकी सीमा में दाखिल हुए थे। साथ ही जाँच दल ये भी जानने का प्रयास कर रहा है कि आतंकियों के अन्य साथी व गोला-बारूद तो कहीं किसी और जगह पर तो नहीं है। पुलिस को दोनों आतंकियों के पास से मोबाइल फोन भी मिले हैं। इसमें मौजूद डाटा और अन्य जानकारियाँ निकलवाई जा रही हैं। मोबाइल में कुछ वीडियो मिलना भी बताया गया है जिसकी जाँच करवाई जा रही है।

इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस हमले का एक वीडियो जारी किया था। इसमें दिख सुंजुवां इलाके से सीआईएसएफ जवानों की बस गुजरते दिख रही है। कुछ देर बाद एक बाइक सवार गुजरता है और फिर धमाकों की आवाज सुनाई देने लगती है।

इस मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी बड़ी वारदात की तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने गोला-बारूद से भरी जैकेट पहन रखी थी। इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड आसिफ बताया जा रहा है। उसके भाई का नाम शफीक शेख है। शफीक 2 महीने पहले ही त्राल से सुंजवां आया था। यहाँ पर वो इकबाल नाम के व्यक्ति के घर पर रुका था। इस दौरान उसने अखरोट की फैक्ट्री में काम भी करने लगा था। पुलिस ने मकान मालिक इकबाल को गिरफ्तार कर लिया है। शफीक और उसका भाई आसिफ फरार बताए जा रहे हैं। NIA भी इस हमले की जाँच कर रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया