नाम- मोहम्मद सादिक, पहचान- रिपोर्टर, काम- PFI हिट स्क्वॉड के लिए डाटा जुटाना: केरल से गिरफ्तार, टारगेट थे काफिर

एनआईए की छापेमारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का ‘रिपोर्टर’ पकड़ा गया है। उसकी पहचान मोहम्मद सादिक के तौर पर हुई है। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने उसे केरल के कोल्लम जिले से गिरफ्तार किया है। पीएफआई ‘रिपोर्टर’ के तौर पर ‘हिट स्क्वॉड’ के लिए गैर मुस्लिमों (काफिर) की पहचान कर उनके बारे में जानकारी जुटाता था।

मलयाला मनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए ने मंगलवार (17 जनवरी 2023) को कोल्लम जिले के चावरा स्थित मोहम्मद सादिक के घर में छापेमारी की थी। उसके घर से कई संदिग्ध दस्तावेज, पासबुक, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल उपकरण बरामद हुए थे। इन उपकरणों की जाँच के बाद एनआईए ने सादिक से करीब 38 घंटे पूछताछ की। इसके बाद बुधवार (18 जनवरी 2023) को उसे गिरफ्तार किया।

NIA ने कहा है कि मोहम्मद सादिक की जिहाद के तहत आतंकी गतिविधियों को अंजाम देकर भारत में इस्लामिक शासन स्थापित करने की साजिश से जुड़ा था। वह ‘गैर मुस्लिम’ नेताओं पर हमले के लिए लिस्ट तैयार कर रहा था। जाँच एजेंसी के प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि सादिक युवाओं का माइंडवाश कर लश्कर-ए-तैयबा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों में शामिल कराने लिए उकसाता था।

दरअसल, इससे पहले एनआईए ने राजस्थान में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि कुछ लोग पीएफआई के लिए ‘रिपोर्टिंग’ कर रहे हैं। इनका काम हमले के लिए विरोधी नेताओं की लिस्ट तैयार करना है। इसके आधार पर, एनआईए ने जाँच करते हुए यह कार्रवाई की।

एंटी टेरर एजेंसी के एक प्रवक्ता का कहना है कि आरोपित मोहम्मद सादिक केरल के मन्नेझाथु थाटा का रहने वाला है। एनआईए ने केरल में देश विरोधी साजिश रचने और गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में PFI के नेताओं व सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी की। पीएफआई विभिन्न धर्मों के बीच दुश्मनी पैदा करने की साजिश रच रहा है।

एनआईए ने बुधवार (18 जनवरी 2023) को कोल्लम जिले के चिरविला वडक्कम में निसारुद्दीन नामक व्यक्ति के घर में भी छापा मारा था। हालाँकि, निसारुद्दीन घर पर नहीं मिला। जाँच एजेंसी ने उसके घर से डायरी समेत कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया