J&K: लश्कर के टॉप कमांडर इशफाक और आतंकी एजाज अहमद को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, एक CRPF जवान घायल

आतंकी इशफाक राशिद खान, एजाज अहमद ढेर

जम्मू-कश्मीर में पारिंपोरा के रणबीरगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों ने शनिवार (25 जुलाई, 2020) सुबह हुई एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। इनमें एक लश्कर का टॉप कमांडर इशफाक राशिद था। दूसरे आतंकी का नाम एजाज अहमद था।

https://twitter.com/ANI/status/1286927618764406784?ref_src=twsrc%5Etfw

सुरक्षा एजेंसियों को रणबीरगढ़ क्षेत्र में दहशतगर्दों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। मिली सूचना के आधार पर आर्मी और पुलिस के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान जब सभी घरों की तलाशी ली जा रही थी तभी एक घर से आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों के लगातार फायरिंग करने के जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों को भी गोली चलानी पड़ी।

रिपोर्ट के अनुसार,आतंकियों ने सुरक्षाबलों को घेरना शुरू कर दिया था। जिसके बाद आर्मी ने काउंटर ऑपरेशन शुरू किया। फायरिंग के दौरान एक आतंकी को निशाना बनाते हुए सुरक्षाबलों ने उसे टारगेट करके मार गिराया। फिर उसी के बाद जवानों ने उसके साथी को को भी ढेर कर दिया। सुबह हुए एनकाउंटर में एक सीआरपीएफ जवान के घायल होने की भी सूचना है।

एक आतंकी की पहचान इशफाक राशिद नाम से हुई है। वह श्रीनगर के सोजिथ इलाके में रहने वाला था। इशफाक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था। वह 2018 में लश्कर का टॉप कमांडर बना था। उसका ठिकाना श्रीनगर था। वहीं वो अपनी आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता था। राशिद सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में शामिल आतंकी था।

इसके अलावा दूसरे आतंकी की पहचान एजाज अहमद के तौर पर हुई है। उसका संबंध भी इसी आतंकी संगठन से मिला है। पुलवामा में रहने वाले आतंकी एजाज का लोग एजाज भट के नाम से जानते थे। एजाज लश्कर का प्रमुख आतंकवादी था। इनके एनकाउंटर से आतंकी गतिविधियों को कम करने में जवानों को बड़ी सफलता मिली है।

आतंकियों के पहचान के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

https://twitter.com/KashmirPolice/status/1286891901560348672?ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के अनुसार, इस इलाके में 2-3 आतंकियों के एक दल के छिपे होने की सूचना मिली है। इस सूचना के आधार पर सेना की 29 राष्ट्रीय राइफल्स ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी (SoG) और सीआरपीएफ (CRPF) जवानों के साथ इस इलाके में सर्च अभियान शुरू किया है और इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट के जरिए भी ये जानकारी साझा की है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया