गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फ़ैसला, CAPF बलों के जवानों को मिलेगी हवाई यात्रा की सुविधा

प्रतीकात्मक चित्र

पुलवामा में 14 फ़रवरी को हुए आत्मघाती हमले को ध्यान में रखकर गृह मंत्रालय ने केंद्रीय अर्ध सैन्य बलों के जवानों के हित में बड़ा फ़ैसला लिया है। जानकारी के अनुसार अब जवानों को हवाई जहाज़ से आने-जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के सभी जवानों को दिल्ली से श्रीनगर व श्रीनगर से दिल्ली के अलावा जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू की हवाई यात्रा पर स्वीकृति दे दी है।

अर्ध सैन्य बलों के जवानों को मिली हवाई यात्रा से आवागमन की सुविधा

गृह मंत्रालय द्वारा उठाए गए इस सराहनीय क़दम से CAPF बलों के उन लगभग 7,80,000 जवानों को लाभ मिल सकेगा जिन्हें पहले यह सुविधा प्राप्त नहीं थी। बता दें कि इनमें कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल और एएसआई रैंक के जवान और अधिकारी शामिल हैं। इसलिए यह फैसला इन सभी जवानों को काफ़ी राहत पहुँचाने वाला है। बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा लिया गया यह फ़ैसला तत्काल काल से प्रभावशाली है। इसलिए अब जवानों को छुट्टी पर घर जाने और वापस ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

https://twitter.com/HMOIndia/status/1098499349502406656?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि इससे पहले भी हमले के तुरंत बाद गृह मंत्रालय ने ऐलान किया था कि जब सेना का क़ाफ़िला किसी रास्ते से गुजर रहा होगा, तो वहाँ आम लोगों को आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। और सेना के जवानों के क़ाफ़िले के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं। केंद्र सरकार ने पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में रह रहे अलगाववादी नेताओं को दी गई सुरक्षा भी वापस ले ली है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया