‘जहाँ कोई हिलता दिखे, तुरंत गोली मारो’ : 26/11 वाले ताज होटल में UNSC की बैठक, भारत ने सबको सुनवाई PAK आतंकी की ऑडियो

पाकिस्तानी आतंकी साजिद मीर का ऑडियो क्लिप भारत ने UNSC मीटिंग में चलाया (फोटो साभार: india today/ht)

मुंबई आतंकी हमले (Mumbai Terrorist Attack) को अगले महीने 14 साल पूरे हो जाएँगे। उससे पहले एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को UNSC की आतंकवाद विरोधी समिति के सामने बेनकाब किया। दरअसल, शुक्रवार (28 अक्टूबर 2022) को मुंबई के ताज होटल (Taj Hotel) में चल रही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने आतंकी हमले में पाकिस्तान के कनेक्शन का खुलासा किया है।

इस संबंध में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने देश-विदेश के प्रतिनिधियों के सामने एक ऑडियो क्लिप भी पेश किया। यह क्लिप मुंबई के छबाड़ हाउस का है। इसमें पाकिस्तानी आतंकी और 26/11 का साजिशकर्ता साजिद मीर फोन पर आतंकियों को निर्देश दे रहा है, “जहाँ भी मूवमेंट (हिलता) दिखे। कोई बंदा छत पर चल रहा हो या कोई आ रहा है या जा रहा है, उस पर फायर ठोको (गोली चलाओ)। उसे नहीं पता वहाँ क्या हो रहा है।” इसके बाद साजिद मीर को जबाव देते हुए फोन पर दूसरा आतंकी उसे ऐसा करने का भरोसा देता है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि 26 नवंबर 2008 को किया गया आतंकवादी हमला सिर्फ मुंबई पर ही नहीं, बल्कि समूचे अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर था। अभी भी इस हमले का हिसाब पूरा नहीं हुआ है। इससे जुड़े साजिशकर्ता और अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला जारी है। मुंबई में चल रही इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा यूके के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली, घाना के विदेश मंत्री, यूएई के गृहमंत्री समेत अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

साजिद मीर पर इनाम

साजिद मीर के बारे में कहा जाता है कि वह 2010 तक लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन्स चीफ जकी-उर-रहमान लखवी की सुरक्षा का जिम्मा संभालता था। वह विदेश में आतंकियों की भर्ती करता था और पाकिस्तान में भी टेरर कैंप चलाता था। वह और आईएसआई के इंडियन मुजाहिदीन ऑपरेशन का भी हिस्सा था। एफबीआई ने साजिद मीर पर 50 लाख डॉलर (412415000 रुपए) का इनाम रखा है। अमेरिका और भारत इस आतंकी को पिछले एक दशक से खोज रहे हैं। साजिद मीर ने डेविड कोलमैन हेडली समेत बाकी आतंकवादियों के साथ मुंबई में आतंकवादी हमला करने की योजना बनाई थी। उसे लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज मोहम्मद सईद का करीबी माना जाता है। बता दें कि यह मीटिंग मुंबई के उसी ताज पैलेस होटल में हो रही है, जिसे 26/11 हमले में आतंकियों ने निशाना बनाया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया