नए साल से पहले मुंबई पर मँडराया खालिस्तानी आतंकी हमले का खतरा, हाई अलर्ट पर पुलिस: सभी जवानों की छुट्टियाँ रद्द

31 दिसंबर को मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट (साभार: डीएनए)

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) पर नए साल से पहले आतंकी साया मंडरा रहा है। खुफिया विभाग (Security intelligence) ने रिपोर्ट जारी की है कि खालिस्तानी आतंकी (Khalistan Terrorism) नए साल की पूर्व संध्या यानि 31 दिसंबर को आतंकी हमले कर सकते हैं। इसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। मुंबई में तैनात पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियों और वीकली ऑफ कैंसिल कर दिए गए हैं।

ANI ने मुंबई पुलिस (Mumbai police) के हवाले से कहा, “पुलिस की सभी छुट्टियाँ और साप्ताहिक छुट्टियाँ कल रद्द कर दी गई हैं और मुंबई में तैनात हर पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेगा। सूचना मिली थी कि खालिस्तानी तत्व शहर में आतंकवादी हमले कर सकते हैं, जिसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है।”

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई, दादर, बांद्रा चर्चगेट, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कुर्ला और अन्य स्टेशनों समेत मुंबई के सभी अहम रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। इस मामले में मुबंई रेलवे के पुलिस कमिश्नर कैसर खालिद ने कहा है कि रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए कल 3000 से अधिक रेलवे अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।

हालाँकि, कोरोना को देखते हुए मुंबई में पहले से ही CRPC की धारा 144 के तहत प्रतिबंध हैं। इस बीच कोरोना को नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए BMC ने शहर के सभी होटल और रेस्तरां, बार और पब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में किसी भी तरह के नए साल के जश्न और समारोहों पर पहले से ही प्रतिबंध लगा दिया था।

गौरतलब है कि लुधियाना कोर्ट बम विस्फोट के मामले में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का लिंक सामने आने के बाद मुंबई में संभावित खालिस्तानी आतंकी हमले का हाई अलर्ट सामने आया। धमाके में संलिप्तता के मामले में जर्मन पुलिस ने एसएफआई के एक नेता को गिरफ्तार किया है, जो कि कथित तौर पर दिल्ली और मुंबई में विस्फोटों की साजिश में शामिल था। बता दें कि लुधियाना कोर्ट के बाथरूम में लगाए जाने के दौरान बम फट गया था, जिससे बम लगाने वाले आरोपित की भी मौत हो गई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया