पुलवामा में आतंकी संगठन अल-बदर के 3 आतंकियों को जवानों ने किया ढेर: एक नागरिक घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के टिकेन इलाके में सुरक्षा बलों ने बुधवार (9 दिसंबर, 2020) को तीन इस्लामिक आतंकवादियों को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि, एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकवादी आतंकी संगठन अल बदर से जुड़े थे।

https://twitter.com/ANI/status/1336554618696859648?ref_src=twsrc%5Etfw

तीनों आतंकी स्थानीय निवासी थे। जम्मू और कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और राष्ट्रीय राइफल्स ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट प्राप्त करने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया, जिसके बाद बुधवार सुबह यह मुठभेड़ शुरू हुई।

जानकारी के अनुसार, जैसे ही सुरक्षाबल उनके नजदीक पहुँचे, आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने फौरन पोजिशन लेते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में जवानों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं गोलीबारी में एक स्थानीय नागरिक भी घायल हो गया जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ के बारे में बताते हुए IGP विजय कुमार ने कहा, “आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक नागरिक को उसके पैर में गोली लगी। वह फिलहाल स्थिर है। मुड़भेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। वे स्थानीय आतंकवादी थे और अल-बदर से जुड़े थे। हम यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र की तलाशी कर रहे हैं कि कोई पुराना / इस्तेमाल नहीं हुआ ग्रेनेड बचा न हो।”

गौरतलब है कि अल-बदर एक इस्लामी आतंकवादी संगठन है, जो पाकिस्तान द्वारा कश्मीर क्षेत्र में आतंक को फैलाने के लिए प्रायोजित है। इस आतंकी संगठन का गठन 90 के दशक के अंत में पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस द्वारा हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के समर्थन से किया गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया