श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर समेत कई एयरपोर्ट पर फिदायीन हमले की आशंका, बढ़ाई गई सुरक्षा

आतंकी हमले की खबर मिलते ही बढ़ी सुरक्षा

आतंकी हमले को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, और पंजाब के अमृतसर एवं पठानकोट समेत कई हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हाई अलर्ट जारी हुआ है। सुरक्षा ड्रिल कराई गई है। हर आने-जाने वाली गाड़ी की अच्छी तरह चेकिंग हो रही है। एयरपोर्ट के लिए जाती गाड़ियों को भी तीन बार चेक किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुरक्षा एजेंसियों ने अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट, पठानकोट एयरबेस और जम्मू-कश्मीर एयरफोर्स बेस पर फिदायीन हमले की आशंका जताई है। उन्हें मिले खुफिया इनपुट के आधार पर जैश के आतंकी भारतीय सेना के जवानों पर आत्मघाती हमला करने की फिराक में है। सुरक्षा व्यवस्था की देख-रेख आला अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

https://twitter.com/Rishabh60673243/status/1179194656527044608?ref_src=twsrc%5Etfw

उल्लेखनीय है कि खुफिया एजेंसियों ने 8 से 10 जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमले की चेतावनी जारी की थी। जिसके बाद श्रीनगर, अवंतिपोरा, जम्मू, पठानकोट और हिंडन एयररबेस पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि इस बार आतंकियों के मंसूबे बेहद खतरनाक हैं और वे किसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाले हैं।

https://twitter.com/IndiaToday/status/1179225800610062336?ref_src=twsrc%5Etfw

हालाँकि, गुरु रामदास हवाई अड्डे पर यात्रियों की आवाजाही सामान्य है और जनता में भी किसी तरह का पैनिक नहीं हैं। अमृतसर के कमिश्नर ने कहा है कि पठानकोट हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें कि ये खबर आर्मी प्रमुख बिपिन रावत के उस बयान के ठीक कुछ दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने तलब किया था कि पाकिस्तान ने भारत द्वारा ध्वस्त बालाकोट स्थित जैश के आतंकियों का ठिकाना फिर से सक्रिय कर दिया है और कम से कम 500 आतंकी POK के जरिए जम्मू-कश्मीर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया