J&k में फिर कश्मीरी पंडित की हत्या: आतंकियों ने सरकारी दफ्तर में घुसकर राहुल भट को मारी गोली

कश्मीरी पंडित राहुल भट सरकारी कर्मचारी थे (फोटो साभार: इंडिया टुडे)

जम्मू-कश्मीर से एक बार फिर आतंकी हमले की खबर सामने आई है। आतंकियों ने बडगाम ज‍िले में गुरुवार (12 मई 2022) दोपहर को राजस्व विभाग के एक कर्मचारी पर ताबड़तोड़ गोलियाँ चलाईं। गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को इलाज के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu & Kashmir Police) द्वारा इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह घटना मध्य कश्मीर के चदूरा में तहसीलदार कार्यालय में हुई। मृतक की पहचान कश्मीरी पंडित राहुल भट के रूप में हुई है।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, “तहसीलदार कार्यालय चदूरा, बडगाम में आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के एक कर्मचारी राहुल भट पर गोलियाँ चलाईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार (7 मई 2022) को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी गुलाम हसन को गोली मारकर घायल कर दिया था। इसके तुरंत बाद घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया