PM मोदी के पंजाब दौरे पर आतंकियों की नजर, रच रहे बड़े हमले की साजिश: खुफिया एजेंसियाँ अलर्ट, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से पहले अलर्ट जारी (फाइल फोटो)

मुंबई में 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी के बाद अब पंजाब में भी आतंकी हमले का खतरा मँडरा रहा है। खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार, आतंकियों ने चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी हमले की साजिश रची है। सबसे बड़ी बात यह है कि खुफिया एजेंसियों ने इस यह अलर्ट तब जारी किया है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार (24 अगस्त, 2022) को पंजाब दौरे पर जाने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर चंडीगढ़ और मोहाली के बस स्टैंड पर आतंकी हमले की साजिश रची गई है। इस अलर्ट के बाद पंजाब पुलिस से लेकर तमाम जाँच एजेंसियाँ सक्रिय हो गई हैं।

इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि पंजाब के 10 राजनेता भी आतंकियों के निशाने पर हैं। खुफिया एजेंसी द्वारा दी गई लिस्ट में पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा, पूर्व मंत्री गुरकीरत कोटली, परमिंदर पिंकी और विजयइंदर सिंगला का नाम शामिल है। इस लिस्ट के सामने आने के बाद इन नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पंजाब पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। पुलिस को इन लोगों के पास से कुछ अहम जानकारियाँ मिली हैं। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि टारगेट किलिंग के लिए दिल्ली, मोहाली और मोगा इन लोगों के निशाने पर थे।

इस आतंकी हमले को लेकर जाँच एजेंसियाँ और पुलिस इसलिए भी खासा सक्रिय है, क्योंकि 24 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर जाएँगे। इस दौरे पर पीएम मोदी को मोहाली के टाटा कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करना है।

सब इंस्पेक्टर की गाड़ी में बॉम्ब लगाने का बनाया था प्लान

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस (आतंकवाद निरोधी टीम) के जॉइंट ऑपरेशन में एक संदिग्ध की भी गिरफ्तारी हुई है। इस गिरफ्तारी को लेकर बताया गया है कि संदिग्ध का नाम राजिंदर सिंह है जो कि पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की कार में बम लगाने की प्लानिंग कर रहा था।

इतना ही नहीं, इससे पहले भी दो अन्य संदिग्ध लोगों को भी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया गया था। इन पर भी दिलबाग सिंह की कार पर बॉम्ब लगाने का आरोप लगाया गया है। ये दोनों ही संदिग्ध देश छोड़ने की फिराक में थे। बता दें कि दिलबाग सिंह पंजाब पुलिस के ऐसे सब इंस्पेक्टर हैं जो आतंकियों के विरुद्ध जारी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया