सेना पर हमले के लिए PAK ने बनाया 7 लश्कर आतंकियों का दस्ता, घुसपैठ करते 2 पकड़े गए

गिरफ्तार आतंकी खलील अहमद और नाजिम खोखर (साभार: Zee news)

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार घाटी में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहा है। मगर भारतीय सुरक्षा बल भी अलर्ट हैं। जानकारी के मुताबिक, कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 पाक आतंकी पकड़े गए हैं। सेना के अधिकारियों ने सोमवार (सितंबर 2, 2019) को दोनों आतंकियों के पकड़े जाने की सूचना दी।

बता दें कि, जिन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम नाजिम खोखर (25) और खलील अहमद (36) है। इन्हें पिछले हफ्ते गुलमर्ग के पास से गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। 

https://twitter.com/56perumal/status/1168724338788290560?ref_src=twsrc%5Etfw

दोनों आतंकियों ने जाँच एजेंसियों को बताया है कि उन्हें लश्कर के खचरबन और कोटली कैंप में आतंकी हमले की ट्रेनिंग दी गई थी। आतंकी खलील अहमद और नाजिम खोखर ने कबूल किया है कि रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय में उनकी मुलाकात पाक सेना के कुछ बड़े अधिकारियों से कराई गई थी। इसके बाद कश्मीर में हमले के लिए 7 लश्कर आतंकियों के ग्रुप को तैयार किया गया। इनमें 3 अफगानी मूल के भी आतंकी हैं। इन्हें घाटी में सुरक्षा बलों पर हमले के लिए तैयार किया गया है।

गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार फारूक खान ने रविवार (सितंबर 1, 2019) को जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए बताया था कि घाटी में सक्रिय आतंकियों की संख्या पहले से काफी कम हो गई है। उन्होंने बताया था कि कभी घाटी में हजारों की संख्या में सक्रिय रहने वाले आतंकियों की संख्या घटकर महज 150 से 200 के बीच रह गई है। इसके साथ ही उन्होंने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि आतंकियों को या तो जेल या फिर कड़ी सजा झेलने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया