गजवा-ए-हिंद का सपना, पुलिस से बचने के लिए मोबाइल में खास App: UP ATS ने गिरफ्तार किए 8 आतंकी, बरामद हुए 2.5 लाख रुपए और जिहादी सामग्री

हिजबुल मुजाहिद्दीन और अलकायदा के 8 आतंकी गिरफ्तार (तस्वीर साभार: न्यूजरूम पोस्ट)

उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिज्म स्क्वॉड ने 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी जमात-उल-मुजाहिद्दीन और अलकायदा से जुड़े बताए जा रहे हैं। खबरों के अनुसार इन सबने यूपी को दहलाने की साजिश रची हुई थी। लेकिन इससे पहले ये अपने मनसूबों में कामयाब होते ATS ने इन्हें धर दबोचा।

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया, यूपी एटीएस ने बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन ‘जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश और अल कायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट या अल कायदा बर्र-ए-सगीर’ से जुड़े 8 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। संदिग्ध आतंकियों के पास से 2.5 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

8 आरोपितों की पहचान लुकमान, कारी शहजाद, कामिल, मोहम्मद अलीम, शहजाद, अली नूर (बांग्लादेशी), नवाजिश अंसारी और मुदस्सिर के तौर पर हुई है। इनमें ज्यादातर सहारनपुर इलाके से हैं। पुलिस इन सबको हिरासत में लेने के बाद अपनी जाँच कर रही है।

इनके पास से अभी तक पेन ड्राइव, मोबाइल समेत कैश बरामद हुआ है। इनके अलावा कुछ जिहादी सामग्री मिलने की बातें भी सामने आई हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 121ए, 123 व यूएपीए की धारा 18, 18बी, 20, 38, 40 के तहत केस दर्ज किया है।

एटीएस ने बताया कि भारत में गजवा-ए-हिंद का सपना लेकर अपने साथ लोगों को जोड़ने का काम करने वाले ये संदिग्ध अपना नाम बदल-बदल कर भारत में रहते हैं और पुलिस व एजेंसियों से बचने के लिए कुछ खास मोबाइल एप्स को प्रयोग में लाते हैं। इनके अलावा इन एप्स पर बातचीत के लिए कोड भी नए लोगों को दिया जाता है। ये लोग

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया