#ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं: 36 मिनट में राहुल ने 27 बार नरेंद्र मोदी को किया याद

राहुल गाँधी और पीएम मोदी (फाइल फोटो)

कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज जनसभा को संबोधित करने पहुँचे जहाँ वह प्रधानमंत्री पर लगातार निशाना साधते रहे। वहाँ राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर जीएसटी से लेकर राफेल डील और किसान सम्मान निधि योजना तक पर सीधा वार किया। पीएम के कार्यों पर सवाल उठाते हुए राहुल इस बीच यही भूल गए कि हर बात के बाद केवल मोदी का ही नाम दोहरा रहे हैं। उन्होंने 36 मिनट के भाषण में 27 बार प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिया।

जी हाँ, चुनाव के नज़दीक आते ही पार्टियाँ अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को रिझाने का काम कर रही हैं। कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी भी देहरादून में रैली करने पहुँचे जहाँ पीएम पर निशाना साधते हुए राहुल को यह भी याद न रहा कि वो अपने भाषण में बार-बार सिर्फ़ मोदी का ही नाम ले रहे हैं। इस दौरान कॉन्ग्रेस अध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी को चौकीदार कहते हुए जनता को संबोधित करते रहे।

दून के परेड मैदान में रैली करते हुए मोदी का नाम लेने के अलावा राहुल ने वहाँ की जनता के सामने दावा किया कि इस बार कॉन्ग्रेस की सरकार बनने वाली है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ऐतिहासिक कदम उठाएगी। अपनी न्यूनतम आय की गारंटी वाला वादा भी राहुल इस रैली दोहराते हुए दिखे।

https://twitter.com/BodkheShilpa/status/1106839748419575808?ref_src=twsrc%5Etfw

भाषण में राहुल गाँधी ने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री का नाम 27 बार लिया और साथ ही पुलवामा हमले के बाद सरकार के साथ खड़े रहने की बात कहने वाले राहुल ने मौक़ा देखते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही चौकीदार चोर है के नारे भी लगाए।

https://twitter.com/abpnewstv/status/1106837830792146944?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया