योगेंद्र यादव का दावा: अबकी बार 272 पार, आएगा तो मोदी ही

योगेंद्र यादव का दावा, अबकी बार 272 पार, आएगा तो मोदी ही (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम को लेकर एक कौतूहल का माहौल होना लाज़मी है। उसके पीछे वजह यही है कि हर कोई यह जानना चाहता है कि देश में आख़िर सरकार किसकी बनेगी। कई लोगों ने तो अभी से यह दावा करना शुरू कर दिया है कि 2019 में पीएम मोदी ही वापसी करेंगे और जनता-जनार्दन उन्हीं के हाथों देश की बागडोर सौंपेगी।

इधर, आम आदमी पार्टी छोड़कर स्वराज इंडिया पार्टी की नींव रखने वाले योगेन्द्र यादव ने एक वेबसाइट को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में वापसी के तीन रास्ते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि 6 महीने पहले उन्होंने संकेत दिया था कि बीजेपी को 100 सीटों का घाटा हो सकता है। लेकिन, बालाकोट एयरस्ट्राइक का बाद स्थिति बदल गई है। आज की स्थिति में अब बीजेपी बढ़त की ओर आगे बढ़ गई है। योगेंद्र यादव ने NDA को 272 सीटों का आंकड़ा पार करने का संकेत दिया।

इससे पहले योगेंद्र यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय भी नतीजों को लेकर कहा था कि आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगभग 40 सीटें जीतेगी और हो सकता है कि यह 50 का आँकड़ा भी पार कर जाए। इसके बाद जो परिणाम सामने आया वो वास्तव में चौंकाने वाला था। आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया