‘जिस दिन PM मोदी लेंगे संन्यास उस दिन मैं भी राजनीति छोड़ दूँगी’

स्मृति ईरानी और नरेंद्र मोदी

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को एक समारोह में बयान दिया कि जिस भी दिन देश के प्रधानमंत्री राजनीति से संन्यास लेंगे, उस दिन वो भी राजनीति को अलविदा कह देंगी। हालाँकि स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि अभी नरेंद्र मोदी कई सालों तक राजनीति में रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यह बड़ा बयान पुणे के एक कार्यक्रम ‘वर्ड्स काउंट महोत्सव’ में 3 जनवरी 2019 को परिचर्चा के दौरान दिया। इस कार्यक्रम में एक श्रोता ने उनसे पूछा कि वह ‘प्रधानसेवक’ कब बनेंगी?

इसी सवाल के जवाब में स्मृति ने कहा, “कभी नहीं। मैं देश के अच्छे नेताओं के साथ राजनीति में कार्य कर रही हूँ। इस मामले में मैं बेहद सौभाग्यशाली रही हूँ कि मैंने पहले स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता के नेतृत्व में कार्य किया और अब मैं मोदी जी के साथ काम कर रही हूँ।”

स्मृति ने कहा कि जिस दिन भी पीएम नरेंद्र मोदी राजनीति से संन्यास लेंगे, मैं भी खुद को भारतीय राजनीति से अलग कर लूँगी।

उन्होंने श्रोताओं से कहा, “आप लोगों को लग रहा होगा कि मोदी सत्ता में ज्यादा समय नहीं टिकेंगे, लेकिन मैं आप लोगों को बता दूँ, वो यहाँ कई सालों तक रहने वाले हैं।”

आपको बता दें कि इसी समारोह में जब स्मृति से पूछा गया कि वह इस साल आगामी लोकसभा चुनावों में राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ अमेठी से चुनाव लड़ेंगी? तो उन्होंने कहा कि इसका फ़ैसला उनके पार्टी के प्रमुख अमित शाह द्वारा किया जाएगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया