हमारी बीवी बदबूदार, जन्नत में मिलेगी 100 मर्दों की ताकत… सवाल फिल्म ’72 हूरें’ पर, जवाब में अपनी बीवियों को खींच लाए निजामुद्दीन के दुकानदार

72 हूरें पर सवाल, जवाब में अपनी बीवियों को घसीट लाए निजामुद्दीन के दुकानदार (चित्र साभार: BGT न्यूज़)

7 जुलाई 2023 को फिल्म ’72 हूरें’ रिलीज हो गई। इस्लामी आतंकवाद से पर्दा उठाती इस फिल्म से जुड़े लोगों को धमकी भी मिली है। इस बीच एक वीडियो वायरल है जिसमें दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके के दुकानदार इस फिल्म से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस चर्चा में दुकानदार अपनी बीवियों को भी घसीट लाते हैं। किसी ने दावा किया कि जन्नत में अल्लाह 70 बीवी देगा तो किसी ने कहा कि जन्नत में 100 मर्दों की ताकत मिलेगी।

BGT न्यूज़ ने यह वीडियो 3 जुलाई 2023 को शेयर किया था। फिल्म 72 हूरें को लेकर महिला पत्रकार के सवाल के जवाब में अब्दुल अजीज नाम का एक बुजुर्ग बताता है कि हूरें इस दुनिया की औरतों से 70 गुना बेहतर हैं। उन्हें अल्लाह ने जन्नत के लिए बनाया है। वे यहाँ नहीं मिल सकती हैं। ​जन्नत की हूरों के कसीदे पढ़ते हुए अजीज कहता है, “वे नेठी-बोडी और बदबूदार बीवी नहीं होती। हमारी बीवी बदबूदार हैं। उसके बालों में भी बदबू, उसके पसीने में भी बदबू। हर चीज में बदबू है।”

अजीज बताता है कि जो अल्लाह की इबादत कर जन्नत जाता है उसे इनाम में 70 बीवी मिलती है। उसके अनुसार इसे पाने के लिए धरती पर 5 टाइम की नमाज़, सच बोलना, किसी की बुराई न करना, किसी से मारपीट न करना, खाना और खिलाना आदि शर्तें हैं। फिल्म 72 हूरें को झूठ और ढकोसला बताते हुए अजीज ने कहा कि हूरें पाने के लिए नबी की सुन्नत पर चलना जरूरी है।

वीडियो के एक अन्य व्यक्ति ले जन्नत की हूरों को धरती के इंसानों जैसा ही बताया है। उसके अनुसार बस खूबसूरती में फर्क होगा। पास खड़े बिरयानी बेचने वाले एक एक अन्य मुस्लिम दुकानदार मोबीन ने कहा कि जन्नत हर मुसलमान को मिलेगी, लेकिन सजा भुगतने के बाद। इस दौरान जन्नत के हर इंसान की ताकत 100 मर्दों के बराबर उसने बताई। मोबीन के मुताबिक, “काम हो या न हो पर नमाज़ पढ़ना जरूरी है।”

वहीं बिरयानी की दुकान चलाने वाली परवीन नाम की एक महिला ने कहा कि हूरों के बारे में उसको ही पता चल सकता है जो दुनिया से चला गया हो। हदीस में हूरों का जिक्र होने की बात कबूल करते हुए इस महिला ने कहा कि तमाम लोग तमाम तरह की बातें अपने मन से बनाते हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया