Sunday, July 13, 2025
Homeसोशल ट्रेंडहमारी बीवी बदबूदार, जन्नत में मिलेगी 100 मर्दों की ताकत... सवाल फिल्म '72 हूरें'...

हमारी बीवी बदबूदार, जन्नत में मिलेगी 100 मर्दों की ताकत… सवाल फिल्म ’72 हूरें’ पर, जवाब में अपनी बीवियों को खींच लाए निजामुद्दीन के दुकानदार

फिल्म 72 हूरें को लेकर महिला पत्रकार के सवाल के जवाब में अब्दुल अजीज नाम का एक बुजुर्ग बताता है कि हूरें इस दुनिया की औरतों से 70 गुना बेहतर हैं। उन्हें अल्लाह ने जन्नत के लिए बनाया है। वे यहाँ नहीं मिल सकती हैं।

7 जुलाई 2023 को फिल्म ’72 हूरें’ रिलीज हो गई। इस्लामी आतंकवाद से पर्दा उठाती इस फिल्म से जुड़े लोगों को धमकी भी मिली है। इस बीच एक वीडियो वायरल है जिसमें दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके के दुकानदार इस फिल्म से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस चर्चा में दुकानदार अपनी बीवियों को भी घसीट लाते हैं। किसी ने दावा किया कि जन्नत में अल्लाह 70 बीवी देगा तो किसी ने कहा कि जन्नत में 100 मर्दों की ताकत मिलेगी।

BGT न्यूज़ ने यह वीडियो 3 जुलाई 2023 को शेयर किया था। फिल्म 72 हूरें को लेकर महिला पत्रकार के सवाल के जवाब में अब्दुल अजीज नाम का एक बुजुर्ग बताता है कि हूरें इस दुनिया की औरतों से 70 गुना बेहतर हैं। उन्हें अल्लाह ने जन्नत के लिए बनाया है। वे यहाँ नहीं मिल सकती हैं। ​जन्नत की हूरों के कसीदे पढ़ते हुए अजीज कहता है, “वे नेठी-बोडी और बदबूदार बीवी नहीं होती। हमारी बीवी बदबूदार हैं। उसके बालों में भी बदबू, उसके पसीने में भी बदबू। हर चीज में बदबू है।”

अजीज बताता है कि जो अल्लाह की इबादत कर जन्नत जाता है उसे इनाम में 70 बीवी मिलती है। उसके अनुसार इसे पाने के लिए धरती पर 5 टाइम की नमाज़, सच बोलना, किसी की बुराई न करना, किसी से मारपीट न करना, खाना और खिलाना आदि शर्तें हैं। फिल्म 72 हूरें को झूठ और ढकोसला बताते हुए अजीज ने कहा कि हूरें पाने के लिए नबी की सुन्नत पर चलना जरूरी है।

वीडियो के एक अन्य व्यक्ति ले जन्नत की हूरों को धरती के इंसानों जैसा ही बताया है। उसके अनुसार बस खूबसूरती में फर्क होगा। पास खड़े बिरयानी बेचने वाले एक एक अन्य मुस्लिम दुकानदार मोबीन ने कहा कि जन्नत हर मुसलमान को मिलेगी, लेकिन सजा भुगतने के बाद। इस दौरान जन्नत के हर इंसान की ताकत 100 मर्दों के बराबर उसने बताई। मोबीन के मुताबिक, “काम हो या न हो पर नमाज़ पढ़ना जरूरी है।”

वहीं बिरयानी की दुकान चलाने वाली परवीन नाम की एक महिला ने कहा कि हूरों के बारे में उसको ही पता चल सकता है जो दुनिया से चला गया हो। हदीस में हूरों का जिक्र होने की बात कबूल करते हुए इस महिला ने कहा कि तमाम लोग तमाम तरह की बातें अपने मन से बनाते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

छांगुर पीर ने सरकारी तालाब को पाट कर की 30000 स्क्वायर फीट जमीन पर अवैध प्लॉटिंग, खड़ी की महँगी प्रॉपर्टी: धर्मांतरण के सरगना के...

छांगुर ने उतरौला में कई लोगों के नाम पर पहले जमीन खरीदी और फिर सरकारी जमीनों पर कब्जा जमा लिया। इसके लिए जमीनों पर गरीबों का नाम दिखा कर कागजों में हेर-फेर भी की।

पश्चिम बंगाल में मधु मुल्ला ने भगवान शिव पर आपत्तिजनक पोस्ट की शेयर, भड़के आम हिंदू: BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने की गिरफ्तारी की...

भगवान शिव पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले मधु मुल्ला के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। बीजेपी ने सख्त कार्रवाई की माँग की है।
- विज्ञापन -