वीडियो: ट्रैफिक के कारण धीरे चल रही थी एंबुलेंस, मरीज की गंभीर हालत देख पुलिसकर्मी ने 2km भागकर खाली कराई रोड

वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी वीडियोज देखने को मिल जाती हैं जिनके कारण किसी का भी दिल खुश हो जाए। आज ऐसी ही एक वीडियो हैदराबाद से सामने आई है। इस वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिस को सड़क पर भागते देखा जा सकता है।

यह वीडियो किसी साधारण स्थिति की नहीं है। वीडियो में नजर आ रहा पुलिसकर्मी सड़क पर लगे ट्रैफिक को खाली करवा कर एक एंबुलेंस के लिए रास्ता बनवा रहा है।

https://twitter.com/hydcitypolice/status/1323913147359490048?ref_src=twsrc%5Etfw

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मरीज को लेकर अस्पताल जाती एंबुलेंस को रास्ता दिलवाने के लिए करीब 2 किलोमीटर तक ऐसे ही दौड़ लगाई। इस बीच किसी ने उनकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।

वीडियो को देखने के बाद न केवल नेटिजन्स ने बल्कि हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने भी इस निष्ठा को सलाम किया। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) अनिल कुमार ने लिखा, “HTP अधिकारी बबजी एंबुलेंस के लिए ट्रैफिक क्लियर करवा रहे हैं। शाबाश। नागरिकों की सेवा में हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस।”

वीडियो से संबंधित जानकारी के अनुसार, बबजी ने जिस एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली करवाया उसमें एक गंभीर हालत का मरीज था। ये एंबुलेंस अबिड्स से कोटी जा रही थी। जब ड्यूटी पर तैनात बबजी ने देखा कि ट्रैफिक के कारण वह काफी धीरे-धीरे जा रही है तो उन्होंने आगे आकर रास्ता बनवाया।

https://twitter.com/AddlCPTrHyd/status/1323994304155541507?ref_src=twsrc%5Etfw

यह घटना वैसे सोमवार की है मगर वीडियो बुधवार को वायरल होनी शुरू हुई। लोगों ने इस वीडियो को देखकर बबजी को खूब सराहा। लोगों ने कहा कि एक पुलिसकर्मी के कारण पूरे देश के पुलिसकर्मियों के लिए अब मानक बन गए हैं। उन्हें उनकी इंसानियत के लिए सराहा जाना चाहिए। एक यूजर ने वीडियो अपलोड करके दावा किया कि बबजी को उनके कार्य के लिए आज सम्मानित भी किया गया।

https://twitter.com/ipskabra/status/1324290703032111104?ref_src=twsrc%5Etfw

आईपीएस दीपांशु काबरा ने लिखा,”आपकी मदद के लिए खाकी मीलों दौड़ जाएगी, पर कभी थमेगी नहीं।” आगे वह लिखते हैं, “हैदराबाद का पुलिसकर्मी एंबुलेंस की मदद के लिए कुछ मील के लिए दौड़ा। आशा करता हूँ कि मरीज अब ठीक होगा। भारत इस सच्चे समर्पण और सेवा को सैल्यूट करता है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया