ओलंपिक का कच्छा चैंपियन: पाकिस्तानी वायरल वीडियो पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को चैलेंज

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का वायरल वीडियो। (साभार: ट्विटर)

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो शेयर किए जाते रहते हैं, जो देखते ही दिखते छा जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि साधारण-सा दिखने वाला पाकिस्तान का एक व्यक्ति असाधारण स्टंट कर रहा है। उसके इस स्टंट को सोशल मीडिया पर ‘जाँघिया चैलेंज’ नाम दिया गया है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो व्यक्ति एक जाँघिया को पकड़ कर दोनों तरफ खींच कर खड़े हैं और पाकिस्तानी झंडे की पेंटिंग वाली टीशर्ट पहने एक शख्स कुछ दूरी से दौड़ते हुए आता है और पास पहुँचकर उछल जाता है। इस तरह वह सीधे अंडरवियर में गिरते हुए उसे पहन लेता है।

इस टिकटॉक वीडियो को एक व्यक्ति ने ट्विटर पर साझा किया है। इसके साथ ही उस व्यक्ति ने पाकिस्तान में प्रतिभा की बहुलता पर व्यंगात्मक तरीके से टिप्पणी की। हालाँकि, अन्य लोगों को यह वीडियो बहुत ही फनी लगा। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए खूब मजे लिए।

कुछ लोगों ने इस पर मजे लेते हुए सुझाव दिया कि ‘कच्छा चैलेंज’ का ओलंपिक होना चाहिए।

इसी क्रम में एक व्यक्ति ने कहा कि अगर यूनानियों ने ऐसा किया होता तो यह एक ओलंपिक खेल होता।

कुछ यूजर्स ने तो स्टंट करने वाले शख्स को पाकिस्तान का सुपर हीरो बता दिया। कोई उसे ‘चड्डी मैन’ कह रहा है तो कोई ‘कैप्टन पाकिस्तान’।

यहीं नहीं, कुछ लोगों ने तो ये भी इच्छा व्यक्त की कि बॉलीवुड एक्टर्स को भी इस ‘जाँघिया चैलेंज’ को फिल्मों में भी एक बार आजमाना चाहिए। इसके लिए सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के नामों को आगे भी किया।

मुशर्रफ अली फारूकी नाम के सोशल मीडिया यूजर ने तो इसके जरिए सीधे पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की वर्तमान मानसिकता के आधार पर उस व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री घोषित किया जाना चाहिए।

हालाँकि, इस तरह के स्टंट वाले वीडियो को लेकर हम अपनी तरफ से विनम्रतापूर्वक कहना चाहेंगे कि इस तरह के स्टंट पेशेवरों द्वारा विशेषज्ञों की निगरानी में किए जाते हैं। इसलिए कृपया इसे घर में आजमाने की कोशिश न करें।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया