भगवान शिव के लिए की गंदी बात, हम लिख नहीं सकते: इंस्टाग्राम क्रिएटर्स ने विरोध के बाद माँगी माफी, देखें Video

हैदराबाद में इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर्स ने भगवान शिव को लेकर उगला जहर

सोशल मीडिया पर रविवार (6 जून 2021) देर रात एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें हैदराबाद के दो इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर्स भगवान शिव पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आए। वीडियो को Youel.in इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था। इसमें एक लड़का और एक लड़की भगवान शिव को खुद को न### (castrate) करने की बात कहते नजर आए। इस वीडियो में कई और अपमानजनक टिप्पणियों के बाद इन दोनों ने कहा कि लोगों को इससे नाराज नहीं होना चाहिए।

https://twitter.com/kesari_nibba/status/1401608211132678145?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, हिंदू धर्म और भगवान शिव पर की गई इस अपमानजनक टिप्पणी को लेकर लोगों में खासा रोष देखा जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

https://twitter.com/liberal_slayerr/status/1401633929338097664?ref_src=twsrc%5Etfw

इस मामले पर भाजपा विधायक टाइगर राजा सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ”वीडियो में नजर आने वाले कृतिका गौरा और चिटिन दोनों ही हैदराबाद के निवासी हैं।” उन्होंने तेलंगाना डीजीपी और प्रशासन से जुड़े कई अधिकारियों को ट्विटर पर टैग कर इन लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।

https://twitter.com/TigerRajaSingh/status/1401784363298148356?ref_src=twsrc%5Etfw

मामला जोर पकड़ने के बाद इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर्स ने इसको लेकर माफी माँगी है। एक इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने कहा, “अप्रैल से हमने हिंदू धर्म और इंसान (Hinduism & Humans) शीर्षक से तीन भाग में वीडियो शेयर किया, लेकिन पिछले 24 घंटों में अचानक हमें इसके विरोध में कई रिएक्शन मिले, जबकि वीडियो शेयर करते हुए हमने यह बार-बार कहा था कि हमारा वीडियो किसी को ठेस पहुँचाने के इरादे से नहीं बनाया गया था।”

कंटेंट क्रिएटर्स ने आगे कहा, “इसलिए हमने पूरे तीन-भाग वाले वीडियो को स्थायी रूप से हटाने का फैसला किया है। हमारे ​वीडियो से अनजाने में जिसे भी ठेस पहुँची है, उन सभी लोगों से हमने तहे दिल से माफी माँग ली है। हम आपसे हमारी माफी स्वीकार करने और सभी संबंधित पक्षों को टैग करने का अनुरोध करते हैं।”

यहाँ देखना अभी बाकी है कि क्या इस तरह का संगीन मामला केवल माफी माँगने से सुलझ सकता है। या पुलिस हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला करती है। खासकर जब एक स्थानीय विधायक ने पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए कहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया