‘हार जाए टीम इंडिया, यही चाहते हैं भारत के 16 करोड़ मुस्लिम’: पाकिस्तान की हीरोइन बोली, निकाह का देती रही है ऑफर

पाकिस्तान की एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने भारत के मुस्लिमों को लेकर कही ये बात

पाकिस्तान की जिहादी सोच वाली हीरोइन सहर शिनवारी ने एक बार फिर भारत के खिलाफ ज़हर उगला है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले सहर ने कहा कि भारत के सच्चे मुस्लिम चाहते हैं भारत हार जाए।

सहर शिनवारी ने लिखा है, “मेरी आखिरी उम्मीद ऑस्ट्रेलिया है। मैं इसकी आशा करती हूँ कि वह पाकिस्तान के 23 करोड़ लोगों, भारत के 16 करोड़ मुस्लिमों और बांग्लादेश के 16 करोड़ मुस्लिमों को आज निराश नहीं करेंगे।”

आए दिन ऊल-जलूल ट्वीट करने वाली सहर शिनवारी ने एक बार फिर भारत के मुस्लिमों को ढाल बना कर अपना एजेंडा आगे बढ़ाया है। सहर इससे पहले भी ट्विटर पर इंगेजमेंट इकट्ठा करने के लिए ऐसे ही ट्वीट करती रही है।

एक अन्य ट्वीट में सहर शिनवारी ने लिखा, ” मुझे इस बात पर पूरा विश्वास है कि भारत का हर सच्चा सच्चा भारत को हारते हुए देखना चाहता है।” पाकिस्तान के वर्ल्डकप से बाहर होने का सच नहीं पचा पा रही शिनवारी ने इसे फिक्स्ड वर्ल्डकप बताया है। इससे पहले एक ट्वीट में सहर ने कहा था कि भारत आज सु%र की तरह हारेगा।

सहर वर्ल्डकप में इससे पहले भी भारत के खिलाफ ज़हर उगलती रही है। वह अक्सर ऐसे ट्वीट करती है जिसमें भारत को क्रिकेट में हराने वाले देश के लड़के से निकाह का ऑफर होता है। वह श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को यही ऑफर दे चुकी है। हालाँकि, वह अलग बात है कि जब भी वह पाकिस्तान या अन्य कोई टीम के समर्थन में ट्वीट करती हैं तो वह टीम अक्सर हार जाती है।

शिनवारी ने नरेंद्र मोदी के विरोध में और राहुल गाँधी के समर्थन में भी ट्वीट किए हैं। सितंबर 2022 में शिनवारी ने ट्वीट किया कि कैसे सिर्फ राहुल गाँधी ही भारत को बीजेपी और आरएसएस से बचा सकते हैं।

सहर शिनवारी पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में पैदा हुई। कोहट के शिनवारी समुदाय से उनका ताल्लुक हैं। परिवार के एक्टिंग करियर के खिलाफ होने के बाद भी साल 2014 में वो इस पेशे में आई थी। उनका पहला कॉमेडी सीरियल ‘शेर सवा शेर’ था।

इंटरनेट की भाषा में कहें तो शिनवारी जो कर रही हैं, उसे ‘टट्टी पोस्टिंग’ और ‘बेटिंग’ कहा जाता है। आम तौर पर मशहूर होने के लिए, फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए या फिर किसी का रिएक्शन पाने के लिए ऐसे ट्वीट किए जाते हैं। सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ होने के लिए यह एक आम हथकंडा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया