ध्रुव राठी पर रील बनाने के बाद किए गए थे ट्रोल, अब चाकू से हुआ हमला: इन्फ्लुएंसर भूपेंद्र जोगी को लगे 37 टाँके, हमलावरों का पता नहीं

भूपेंद्र जोगी पर हमला (फोटो साभार: भूपेंद्र जोगी का इंस्टाग्राम)

इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले मशहूर हुए भूपेंद्र जोगी पर हमला होने की खबर है। मध्य प्रदेश के भोपाल में अपनी कपड़ों की दुकान से लौटते वक्त कुछ नकाबपोशों ने चाकू लेकर उनपर हमला किया। घटना रात 9 बजे हुई। इस दौरान उन्होंने खुद को बचाने का प्रयास लेकिन चोटें गंभीर आ गईं। अस्पताल ले जाने पर उन्हें 37 टाँके आए। पुलिस अब मामले को दर्ज करके अपनी पड़ताल कर रही है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामले में अरेरा हिल्स पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालाँकि अब तक आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिला है। जोगी ने पूर्व में मिली धमकियों के बारे में जानकारी नहीं दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खँगाल रही है।

भूपेंद्र जोगी ने बताया, “मैं अपनी दुकान बंद कर चुका था और वापस लौट रहा था, तभी दो नकाबपोश लोगों ने मुझ पर चाकुओं से हमला कर दिया। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। मैं इन लोगों को ढूंढने और मुझे न्याय दिलाने में मदद करने के लिए सभी से मदद का अनुरोध करता हूँ।”

अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी जोगी ने कहा, “मैं भूपेंद्र जोगी हूँ, कल रात 9:30 बजे जब मैं अपनी दुकान से घर लौट रहा था तो रौशनपुरा चौराहे (थाने से 100 मीटर दूर) पर कुछ लोगों ने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे मेरे शरीर पर 37 टाँके आए। हमला करने के बाद वे आसानी से भाग गए और अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है… कृपया आप सभी से अनुरोध है कि इन लोगों को ढूँढने में मेरी मदद करें और मुझे न्याय दिलाने में मदद करें।”

बताया जा रहा है कि भूपेंद्र जोगी एक ओटीटी प्लेटफॉर्म में ऑडिशन के लिए जाने वाले थे। अगर वह ऑडिशन पास करने में कामयाब होते तो सलमान खान के साथ काम करते। माना जा रहा है कि ये ऑडिशन बिग बॉस ओटीटी का था जिसके होस्ट सलमान खान ही हैं। उनके परिवार वालों का मानना है कि ये हमला उसी ऑडिशन से पहले हुआ।

वहीं, कुछ जगह कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले भूपेंद्र जोगी ने अपने इंस्टाग्राम पर ध्रुव राठी का मजाक उड़ाया था। इसी के बाद सोशल मीडिया पर कुछ इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन्हें धमकी दी थी।

किसी कमेंट में उन्हें अनफॉलो करने को कहा गया था तो कहीं पर उन्हें कहा गया था कि वह भाजपा के हाथों बिक गए हैं इसलिए इस तरह की बातें कर रहे हैं। फिलहाल हमले की असल वजह साफ नहीं हो पाई है लेकिन भूपेंद्र जोगी के लिए न्याय की माँग लोगों द्वारा उठाई जा रही है।

बता दें किं भूपेन्द्र जोगी भोपाल के एक व्यापारी हैं जो कपड़े की दुकान चलाते हैं। जोगी 2018 में अपने “नाम क्या है” मीम के वायरल होने के बाद प्रसिद्ध हुए थे। इसके बाद वो सोशल मीडिया इन्फ्लुंसर बन। वर्तमान में उनके फॉलोवर्स 2 लाख होने वाले हैं। वो मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ भी फोटो खिंचवा चुके हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया