इंटरनेट एक्सप्लोरर Google Chrome डाउनलोड करने के लिए था बेस्ट: माइक्रोसॉफ्ट की बंद करने की घोषणा, बने Memes

इंटरनेट एक्सप्लोरर के रिटायरमेंट की घोषणा पर सोशल मीडिया में यूजर्स ने शेयर किए मीम (फोटो : सोशल मीडिया)

माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि अंततः कंपनी अपने ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को जून 2022 में बंद करने जा रही है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि 1995 में लॉन्च किया गया वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर 15 जून 2022 को बंद हो जाएगा।

https://twitter.com/thenewsminute/status/1395300763887448065?ref_src=twsrc%5Etfw

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि विंडोज 10 में अब इंटरनेट एक्सप्लोरर का भविष्य माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) में है। कंपनी ने कहा कि यह न केवल इंटरनेट एक्सप्लोरर की तुलना में तेज और सुरक्षित है बल्कि कई एप्लीकेशन और वेबसाइट के लिए अनुकूल भी है।

हालाँकि सोशल मीडिया में कई यूजर्स इंटरनेट एक्सप्लोरर के रिटायर होने की खबर पर मीम शेयर कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि इंटरनेट एक्सप्लोरर का एक ही उपयोग होता था, नया लैपटॉप खरीदने के बाद एक्सप्लोरर से गूगल क्रोम डाउनलोड करना और एक्सप्लोरर को भूल जाना। कई यूजर्स ने इसे एक युग का अंत भी बताया।

https://twitter.com/RiseFallNickBck/status/1395417185464590341?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/burner_bits/status/1395262265138454535?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/iamandy1987/status/1395372494052233216?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/indashish7/status/1395347233160192002?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/thurrott/status/1395054750119440384?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/RedlineWusky/status/1395097497517793281?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि वर्तमान में गूगल का क्रोम ब्राउजर, इंटरनेट सर्फिंग के बाजार का लगभग 65% हिस्सा कवर करता है। दूसरे स्थान पर एप्पल द्वारा निर्मित सफारी ब्राउजर है, जो एप्पल के कंप्यूटर्स और दूसरे डिवाइस में काम करता है। एप्पल की हिस्सेदारी 19% है। क्रोम और सफारी के अलावा फायरफॉक्स और माइक्रोसॉफ्ट एज क्रमशः 3.59% और 3.39% हिस्सेदारी के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।  

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया