‘अल्लाह हिदायत दे’: बुर्के में नाचती मंदाना करीमी को देख कट्टरपंथियों ने बकी गालियाँ, पूछा – क्यों उड़ाया हिजाब का मजाक?

मंदाना करीमी

सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी अक्सर किसी न किसी लड़की को निशाना बनाकर उसे इस्लाम का ज्ञान देते दिखते हैं। फिर वो चाहे कोई सामान्य यूजर हो या फिर कोई सेलीब्रिटी। इस बार उनके निशाने पर मंदाना करीमी आई हैं। लॉक अप शो में नजर आईं मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर बुर्का पहन कर एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में वह डांस स्टेप करते और हाथ में छोटा टॉप लिए नजर आईं। वीडियो देख कट्टरपंथी इतना खफा हुए कि उन्हें मजहबी ज्ञान दिया जाने लगा।

वीडियो के कैप्शन में मंदाना ने लिखा था, “काश बुर्का पहनकर नाचना इतना आसान होता जितना इन बीटीएस में दिख रहा है। यहाँ कोई नफरत नहीं थी। बस कुछ लोग फिल्म बना रहे थे।”

एक अलबलूशी नाम के यूजर ने कहा, “मैं अल्लाह से दुआ करूँगा कि तुम्हें हिदायत दे। तब तुम्हें पता चलेगा कि जो कुछ भी तुम कर रही हो वो गलत है।”

अगले यूजर ने लिखा, “शर्म आनी चाहिए तुम्हें। हिजाब की इस तरह बेइज्जती मत करो। कम से कम एक बार ये सब करने से पहले सोचो।”

इसी तरह कुछ यूजर आहत होकर मंदाना से पूछते दिखे हैं- “आखिर तुमने हिजाब या नकाब का मजाक क्यों उड़ाया।”

कुछ कट्टरपंथी इस तरह बुर्के में मंदाना का डांस देख इतना खफा हुए कि उन्होंने मंदाना को गालियाँ देनी शुरू कर दीं। स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि उन्हें कितने अपशब्द कहे गए। सैम नाम के यूजर ने लिखा, “हरा@^% कु^%* बुर्के की तो इज्जत रख बेशर्म इंसान।”

इसी तरह मंदाना का पोस्ट खंगालने पर पता चला कि उनके फैन्स ने आहत होकर उन्हें अनफॉलो तक कर दिया है। एक ने उन्हें छिनाल कहा। वहीं कुछ ने मंदाना के अकॉउंट को बंद कराने की अपील भी की। मुजामिल असलम ने उन्हें लिखा, “बेगैरत औरत मजाक बना रही बुर्के का कमीनी औरत।”

बता दें कि मंदाना करीमी के अलावा भी कई एक्ट्रेस हैं जिन्हें कट्टरपंथी अपने निशाने पर लेते हैं। इन लोगों को अक्सर सारा अली खान की तस्वीरों पर अभद्र टिप्पणी करते देखा जा सकता है। इसके अलावा सोहा अली खान की तस्वीरें देख भी कट्टरपंथियों का गुस्सा फूटता है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया