बोल नहीं सकती थी… अब बोलने लगी: ‘मेरा यशु यशु’ के मीम वायरल, 7 साल पुराने गाने को YouTube पर मिल रहे कमेंट धड़ाधड़

सोशल मीडिया पर वायरल मीम

हाल ही में एक मीम वायरल हुआ है। इस मीम में एक वीडियो है, जो कि किसी ईसाई मिशनरी के कार्यक्रम का लगता है। इस वीडियो में एक लड़के को रोते हुए देखा जा सकता है। फिर एक आदमी (जो कि शायद पादरी होता है) उससे पूछता है कि क्या उसकी बहन पहले बोल सकती थी। लड़का ‘नहीं’ में जवाब देता है। फिर उससे पूछा जाता है कि क्या वह अब बोल सकती है, और इस बार वह ‘हाँ’ में जवाब देता है। तभी बैकग्राउंड में गाना बजता है, “मेरा यशु यशु।”

लड़के का एक्सप्रेशन काफी हास्यप्रद है और कुल मिलाकर वीडियो बेहद फनी है। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया वेबसाइटों पर वीडियो से जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई। ‘मेरा यशु यशु’ वीडियो के साथ इंटरनेट पर बहुत सारे मैशअप आने लगे।

https://twitter.com/Shakal_Pe_Matja/status/1430575087078428677?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/Bagheera_108/status/1430170291775361036?ref_src=twsrc%5Etfw

इसका ओरिजिनल वीडियो भी काफी मजेदार है।

https://twitter.com/GaurangBhardwa1/status/1428418086344925187?ref_src=twsrc%5Etfw

हालाँकि, इन सब में शायद सबसे मजेदार डॉग मीम है जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

https://twitter.com/GaurangBhardwa1/status/1430039594095964161?ref_src=twsrc%5Etfw

‘नहीं बोल सकती थी’ और ‘बोलने लगी’ वीडियो के इस हिस्से ने भी काफी ध्यान आकर्षित किया है।

https://twitter.com/SafrronM/status/1430420070488940546?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/PreyeshG/status/1430419847532347396?ref_src=twsrc%5Etfw

‘मेरा यशु यशु’ गाना स्पष्ट रूप से ईसाई धर्मांतरण के लिए एक औजार जैसा लगता है। वीडियो ईसाई कार्यक्रम का लगता है, जहाँ पर इस तरह के दृश्य अक्सर ‘चमत्कार’ के नाम पर देखे जाते हैं।

बता दें कि ‘मेरा यशु यशु’ 2014 का एक गाना है, जिसे पहली बार YouTube पर जो मैथ्यू द्वारा अपलोड किया गया था। इस गाने में अरबी फील के साथ बॉलीवुड आइटम सॉन्ग नंबर्स के कुछ हिस्से भी डाले गए हैं। यह गाना पूरे 8 मिनट का है और गायक हिमेश रेशमिया से प्रेरित मालूम पड़ता है, जिसने ‘ओओओओओओओ’ पर विशेष जोर दिया है।

यह गीत ‘यशु’ को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करता है जो भक्त को उसके सभी संकटों से मुक्त करता है। मीम के वायरल होने के बाद, गाने ने YouTube पर फिर से ध्यान आकर्षित किया है। इस मीम के वायरल होने के बाद से ही नए-नए कमेंट्स की बौछार हो रही है। अधिकांश टिप्पणियाँ हिंदू देवताओं की जय-जयकार से संबंधित हैं। किसी ने ‘जय श्री राम’ कमेंट किया तो किसी ने ‘हर हर महादेव’ का नारा दिया।

Source: YouTube comments section

कुछ ने ‘हरि बोल’ और ‘ओम नमः शिवाय’ का भी कमेंट किया।

Source: YouTube comments section

जो मैथ्यू ने अपनी पर्सनल वेबसाइट पर कई गानों की लिरिक्स अपलोड की है। ये गाने अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, रूसी और मलयालम में हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया