दीवाली पर प्याज-मिर्ची की तस्वीर, ईद पर अच्छे कपड़े और पकवान: RJ सायमा ने उड़ाया हिन्दू त्योहार का मजाक, लोगों ने दिखाया आइना

आरजे सायमा औऱ उनका ट्वीट (साभार: सियासत डेली/ट्विटर)

दोहरा रवैया कैसा होता है? ये कुछ लोगों के सोशल मीडिया पोस्ट देखने पर आसानी से समझा जा सकता है। देश में हिंदुओं का पवित्र त्योहार दीवाली आने वाला है ऐसे में वामपंथी ने सोशल मीडिया के जरिए जहर उगलना और हिंदू परंपराओं का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में एक बार फिर से रेडियो मिर्ची की आरजे सायमा ने हिंदुओं का मजाक उड़ाया है।

सायमा ट्विटर पर आलू, प्याज, मिर्ची और लहसुन को दिखाते हुए हिंदुओं का मजाक उड़ाने की कोशिश की है। उसके ट्वीट पर पलटवार करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कहा, “ये रेडियो मिर्ची की रेडियो जॉकी सायमा हिंदुओ से इतनी नफरत क्यों करती हैं? हिंदुओ के हर पर्व पर ये इसी तरह के जहरीले ट्वीट करती हैं।” जबकि ईद पर उन्होंने अपनी आस्था को दर्शाते हुए अच्छे कपड़े और अच्छे पकवान में तस्वीर पोस्ट की थी।

श्रीवास्तव के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए ब्रिजेश कौशिक ने कहा कि इस ट्वीट से सायमा हिंदुओं की बेइज्जती कर रही हैं। ये वामपंथी अपनी नौटंकी कभी नहीं बंद करेगी।

एक अन्य यूजर वैशाली मिश्रा ने सायमा पर तंज कसते हुए उन्हें ‘पंचर बनाने वाले खानदान की पैदाइश’ बताया और कहा कि इन्हें क्या पता कि दीवाली में कैसा गिफ्ट दिया जाता है।

वहीं दिनेश ठाकुर ने सायमा को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि इस परंपराओं का अपमान करने की स्वतंत्रता उन्हें भारत में मिल सकती हैं। उन्होंने लिखा, “जन्मजात गुण जाने वाला नहीं है आखिर मदरसे में मिली ज्ञान यही सिखाती है पर जरा दूसरे मुस्लिम देश जाकर ऐसी हरकत करे पता चल जाएगा क्या होता है इस तरह की बेबकूफी भरी बात करने का अंजाम?”

अमित मिश्रा ने कहा कि भारत को इस्लामिक स्टेट में बदलने का सपना देख रहे इन लोगों का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है तो ये बौखलाए हैं। यूजर ने लिखा, “वह अशोक भाई इसलिए क्योंकि यह जितने जहरीले साँप थे यह भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते थे वह अब होता हुआ दिख नहीं रहा है इसीलिए इनको दौरे पड़ रहे हैं भारत माता की जय।”

दूसरे यूजर अमित चौधरी ने सायमा को मानसिक बीमार करार दिया। उन्होंने लिखा, इसका इलाज नही हो पाया इसलिए बीमार है। जब कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है जब तक उसका इलाज नही होगा वो कैसे ठीक होगा? बीमारी केवल शारीरिक ही नहीं मानसिक भी होती है ये मानसिक बीमार है, इनका इलाज करवाओ आपकी सत्ता है।”

अशोक श्रीवास्तव के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एके सिंह ने कहा, “ये सवाल रेडियो मिर्ची से भी बनता है कि ऐसे अराजक लोग भला कैसे निष्पक्ष आरजे हो सकते हैं, नहीं तो फिर रेडियो मिर्ची का भी यही स्वर है मान लिया जाए। तब तो पूर्णतया बहिष्कार जॉकी का भी और रेडियो मिर्ची का भी।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया