मिर्जापुर वाले ‘ललित’ का आखिरी Video वायरल, दोस्तों के साथ नाचते आए नजर: कमोड के पास मिला था ब्रह्मा मिश्रा का शव

ब्रह्मा मिश्रा का आखिरी वीडियो वायरल (फाइल फोटो)

वेब सीरीज मिर्जापुर में ललित का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर ब्रह्मा मिश्रा के निधन के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें वे डांस करते नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उनका ये आखिरी वीडियो था। वीडियो में उनके दोस्त भी नाचते दिख रहे हैं। ब्रह्मा के इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। ब्रह्मा के पोस्ट पर फैंस कमेंट कर दुख जाहिर कर रहे हैं। उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक ब्रह्मा पिछले चार सालों से मुंबई के वर्सोवा में किराए के अपार्टमेंट में अकेले रहते थे। रिपोर्ट्स की माने तो ब्रह्मा का शव उनके घर में क्षत-विक्षत हाल में मिला था। उनकी मौत तीन दिन पहले ही हो चुकी थी। मिश्रा के फ्लैट से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो मिश्रा बाथरुम में कमोड के पास मृत पड़े थे।

इससे पहले 29 नवंबर को ब्रह्मा मिश्रा को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। उसके बाद डॉक्टर ने उन्हें गैस की कुछ दवाइयाँ देकर घर भेज दिया था। बताया जा रहा है कि जब एक्टर बाथरूम में थे तब उन्हें हार्ट अटैक आया होगा और उनकी मौत हो गई। हालाँकि इस संबंध में अभी आधिकारिक रिपोर्ट आना बाकी है।

बता दें कि ब्रह्मा मिश्रा मिर्जापुर के अलावा ‘केसरी’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘हैलो चार्ली’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह आखिरी बार फिल्म ‘हैलो चार्ली’ में ही नजर आए थे। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। उन्हें असली पहचान उन्हें वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से मिली थी। इस सीरीज में उन्होंने ललित का किरदार निभाया था जो मुन्ना त्रिपाठी के बेहद करीब होता है। मिर्जापुर-2 में ब्रह्मा मिश्रा के किरदार की मौत कालीन भैया के हाथों होती है।

ब्रह्मा मूल रूप से भोपाल के पास रायसेन के रहने वाले थे। उन्होंने रायसेन से 10वीं तक पढ़ाई की है। उनके पिता भूमि विकास बैंक में कार्यरत थे। एक्टर बनने का सपना लेकर आए ब्रह्मा मुंबई में ही बस गए थे। हालाँकि मुंबई में संघर्ष के दिनों में जब फाइनेंशियल क्राइसिस था तब उनके पिता और बड़े भाई संदीप उन्हें सपोर्ट किया करते थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया