‘एक गोल्ड मेडल अनवर सरदार को भी’: उधर टोक्यो ओलंपिक में इजरायल का राष्ट्रगान बजा, इधर सोशल मीडिया पर अनु मलिक की धुनाई

अनु मलिक पर प्लेजेरिज्म के आरोप कोई नई बात नहीं है (फाइल फोटो साभार: SET India)

उधर टोक्यो ओलंपिक में इजरायल का राष्ट्रगान बजा, इधर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बड़े संगीतकारों में से एक अनु मलिक की लोगों ने धुनाई चालू कर दी। असल में लोगों को अनु मालिक द्वारा कंपोज किए गए गाने ‘मेरा देश, मेरा मुल्क, मेरा ये वतन’ और इजरायल के राष्ट्रगान ‘हातिकवाह’ में काफी समानता दिखी। जब इजरायली जिमनास्‍ट अर्टम दोल्‍गोप्‍याट गोल्ड मेडल पहन रहे थे, तब बैकग्राउंड में इजरायल का राष्ट्रगान बज रहा था।

अनवर सरदार मलिक उर्फ़ अनु मलिक पर काफी पहले से गानों को कॉपी करने के आरोप लगते रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने तो यहाँ तक दावा कर दिया कि अनु मलिक को गानों को कॉपी करने के मामले में गोल्ड मेडल दिया जाना चाहिए।

https://twitter.com/shivani2408/status/1422023351455813633?ref_src=twsrc%5Etfw

‘मनोज विश्वास’ नाम के व्यक्ति ने तंज कसा कि अनु मलिक अब अपने गाने को कॉपी करने के आरोप में इजरायल पर केस करने जा रहे हैं।

https://twitter.com/imanojbiswas/status/1422033303494819841?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/rishu_1809/status/1421886164433203202?ref_src=twsrc%5Etfw

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने एक स्टैंडअप कॉमेडियन द्वारा कही गई लाइन शेयर करते हुए लिखा कि अनु मलिक ने जब इजरायल के राष्ट्रगान की धुन कॉपी की होगी तो यही सोचा होगा – ‘इनको क्या ही पता चलेगा…’।

https://twitter.com/godoftrolls1/status/1421888716063137796?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं कुछ लोगों ने अनु मलिक को ‘टाइम ट्रेवलर’ बताते हुए कहा कि उनका जन्म सन् 1870 में ही हो गया था और उन्होंने ही 1887 में इजरायल के राष्ट्रगान की धुन बनाई। उक्त व्यक्ति ने इजरायल के राष्ट्रगान की धुन तैयार करने वाले सैमुअल कोहेन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये अनु मलिक की काफी पुरानी तस्वीर है। वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि वेब सीरीज ‘डार्क’ उनके ही जीवन पर आधारित है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया