कुत्ते को पैर से कुचलते हुए महिला का वीडियो वायरल: सोशल मीडिया पर लोगों ने की सख्त कार्रवाई की माँग

वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया पर इस वक्त कुत्ते के बच्चों के साथ की जा रही क्रूरता के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में चलती कार में बैठी महिला दो अलग अलग मौकों पर दो पिल्लों को अपने पैरों से रौंदती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं, महिला तब तक पिल्लों को कुचलती रहती है जब तक कि वो मर नहीं जाता।

डिस्क्लेमर: महिला की बर्बरता का यह वीडियो आपको विचलित कर सकती है। कृपया इसे अपनी रिस्क पर ही देखें।

https://twitter.com/Manasi73/status/1298474139561295872?ref_src=twsrc%5Etfw

वायरल वीडियो में दिख रही महिला का नाम पूजा ढिल्लो बताया जा रहा है। यह लखनऊ की रहने वाली हैं। पूजा लगातार पिल्ले (कुत्ते के बच्चे) को पैर से कुचलती हुई नजर आ रही है और कुत्ते का बच्चा दर्द से रोते हुए कराह रहा है। वहीं एक दूसरे वायरल वीडियो में महिला (संभवतः एक ही महिला) को कार के पीछे एक और पिल्ला को कुचलते हुए देखा जा सकता है। उसके साथ एक शख्स और है जो पिल्ला को टॉर्चर और मारने के तरीके पर अपने सुझाव दे रहा है।

https://twitter.com/Hporwal_HYF/status/1298360554109562880?ref_src=twsrc%5Etfw

इस वीडियो में कुत्ते के बच्चें के मुँह से खून बहता हुआ भी दिख रहा है। वीडियो को देखते हुए सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया है कि पिल्ला मर गया है।

कुत्ते के बच्चों के साथ की गई निर्दयता और क्रूरता को देखते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स ने महिला की जमकर आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीटर के जरिए महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया