सदन के बाहर निकलते ही 50 को बना दिया 500: राहुल गाँधी के गणित का फिर उड़ा मजाक, ख़ुद के ही आँकड़ों में उलझे

राहुल गाँधी (फाइल फोटो)

राहुल गाँधी के आँकड़ों ने एक बार फिर से कॉन्ग्रेस की किरकिरी करा दी है। लोकसभा में 50 विलफुल डिफॉल्टर्स का नाम पूछने के बाद संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने एक नहीं कई बार कहा कि उन्होंने ‘500’ डिफॉल्टर्स का नाम पूछा है। कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सोमवार (मार्च 16, 2020) को लोकसभा में बैंक लूट का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की। हालाँकि वह खुद एक बार फिर आँकड़ों के जाल में उलझ गए।

संसद से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गाँधी ने कहा, “जब आप संसद में सवाल पूछते हैं तो मंत्री जवाब देते हैं फिर आप दूसरा सवाल पूछते हैं। लेकिन, आज मैंने सवाल पूछा, मंत्री ने जवाब नहीं दिया। मैंने पूछा था कि सबसे बड़े ‘500’ डिफॉल्टर्स कौन हैं। स्पीकर की ड्यूटी है कि मेरे अधिकारों की रक्षा करें, लेकिन उन्होंने मुझे दूसरा सवाल पूछने नहीं दिया। यह मेरे अधिकारों का हनन है। यह गलत है।”

राहुल गाँधी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए। उन्होंने इसके जवाब में एक से एक प्रतिक्रियाएँ दीं।

एक यूजर ने लिखा, “पर संसद में तो पप्पू 50 की बात कर रहा था अब 500 हो गए। फिर फिसल गई जबान।”

एक ने लिखा, “तू और तेरी मम्मी पहले नपोगे, अगर लिस्ट पब्लिक हो गई तो!”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “5000 हो जाएगा कल तक, धैर्य रखो।”

एक यूजर ने लिखा कि भाई पहले ये तय कर 50 या 500…तेरे दरबारी पत्रकार तो 50 कह रहे हैं।

प्रकाश झा नाम के एक यूजर ने लिखा, “इसको समझ नहीं आता है कि वो पार्लियामेंट है, वो इसका घर नहीं है। अधिकारों के साथ ही कुछ जिम्मेदारियाँ भी होती हैं।”

एक यूजर ने लिखा, “एक-दो सवाल घंटे भर रट्टा मारकर आए थे राहुल बाबा वो भी नहीं पूछने दिया, अच्छे खासे मनोरंजन का मूड खराब कर दिया हमारा।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “राहुल जी अनुराग ठाकुर ने आपको जवाब दिया है। जाकर चेक कर लीजिए। आपकी आदत झूठ बोलने की है तो इसमें सरकार क्या कर सकती है आपको तो सरकार पर विश्वास ही नही है। आपको संसद पर भी विश्वास नहीं है। आपको केवल भ्रम वाली राजनीति करने पर विश्वास है।”

एक ने लिखा, “देश को 50 साल लूटने वाले आज कर्ज की बात कर रहे हैं।” वहीं एक अन्य ने कहा, “अपने चाचा चिदम्बरम से जो गबन के आरोप में जेल में रहे और अब जमानत पर बाहर आए हैं। उनसे पूछ लेते वो तुम को बेहतर समझा देते।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया