‘SRK ने जैसे बोला इडली-वड़ा… मैं शो से बाहर आ गई’: राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट से नहीं बर्दाश्त हुआ अपमान, छोड़ी अंबानी की पार्टी

साउथ सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (फोटो साभार: Siasat)

जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शाहरुख खान ने जिस तरह से साउथ के सुपरस्टार हीरो राम चरण को इडली-वड़ा कहकर बुलाया, उससे सोशल मीडिया पर काफी विवाद हो गया। नेटिजन्स ने शाहरुख की क्लास लगाई। वहीं राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट ने कहा कि उन्हें इस कमेंट का इतना बुरा लगा था कि वो कार्यक्रम से बाहर आ गईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसन ने भी कहा कि वो शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं लेकिन जैसे उन्होंने राम चरण को बुलाया, उन्हें बिलकुल वो ढंग पसंद नहीं आया। जेबा ने सोशल मीडिया पर लिखा- “भेंड इडली वड़ा राम चरण कहाँ है तू?” मैं इसके बाद अपने घर आ गई। ये राम चरण जैसे स्टार के लिए कहना बेहद अपमानजनक था।”

गौरतलब है कि एक ओर शाहरुख के कमेंट से नेटीजन्स नाराज हैं। इसे साउथ का अपमान बता रहे हैं। वहीं इन खबरों के बीच सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि राम चरण ने पूरे विवाद पर अपने फैंस को शांत रहने के लिए कहा है। टाइम्स नाऊ में सूत्रों से दी गई खबर में राम चरण के करीबी ने बताया, “राम चरण जानते हैं कि शाहरुख ने अपमान करने के लिए ऐसा नहीं कहा। वह सिर्फ मजाक कर रहे थे। लेकिन फिर भी उन्होंने सीमा लांघी और उन्हें माफी माँगनी चाहिए। राम चरण जल्द इस मामले में बयान देंगे कि मामले को जाने दिया जाए। ऐसा होता है। हम दक्षिण भारतीयों का बॉलीवुड में हमेशा मजाक बनाया गया है। लेकिन खान से थोड़ी समझदारी की अपेक्षा की जा सकती है।”

बता दें कि गुजरात के जामनगर में हुए अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग कार्यक्रम की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। इन्हीं में से एक वीडियो में शाहरुख खान और राम चरण की भी वीडियो सामने आई।

इस वीडियो में नाटू-नाटू गाना बजने पर शाहरुख खान साउथ के सुपरस्टार राम चरण को बुलाते दिखाई दिए। उनके हिसाब से शायद वो मजाकिया लहजे में राम चरण को बुलाते हैं लेकिन ये तरीका नेटिजन्स को पसंद नहीं आया। शाहरुख खान साउथ हीरो राम चरण को स्टेज पर बुलाने के लिए कहा था- “इडली वड़ा राम चरण कहाँ है तू।” इसी वीडियो के वायरल होने पर पूरा विवाद उपजा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया