‘कभी राम मंदिर की जगह अस्पताल चाहता था, शर्मिंदा हूँ’: रणवीर शौरी ने श्रीराम से माँगी क्षमा तो भड़का लिबरल गिरोह, माता-पिता पर की अभद्र टिप्पणी, तलाक पर तंज

रणवीर शौरी ने राम मंदिर पर साझा किए अपने अनुभव (चित्र साभार: Instagram)

30 दिसम्बर, 2023 को बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी ने अयोध्या में बन रहे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के विषय में अपने विचारों में बदलाव को व्यक्त किया। उन्होंने पूर्व में अपने उस विचार को लेकर खेद जाहिर किया कि वह राम मंदिर की जगह एक अस्पताल बनते देखना चाहते थे।

उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “मैं उन बहुत सारे हिन्दुओं में से एक था जो कि अयोध्या में रामजन्मभूमि को छोड़ देना चाहते थे और इसकी जगह अस्पताल की वकालत करते थे ताकि इस जगह को लेकर दोनों समुदायों के बीच के विवाद को खत्म किया जा सके।”

आगे उन्होंने लिखा, “मैं आज इस बात शर्मिंदा महसूस करता हूँ कि मैंने इस पवित्र जगह के अधिकार के बदले शांति को चुना था। मैं इस बात पर शर्मिंदा हूँ कि मैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और उनके मूल्यों पर खड़ा नहीं हुआ। मेरी उन सभी को बधाई जिन्होंने यह लड़ाई यह सच्चाई और न्याय की लड़ाई लड़ी।

उन्होंने इसी ट्वीट में लिखा, “मैं प्रभु श्रीराम से क्षमा और सद्बुद्धि की कामना करता हूँ। मैं कामना करता हूँ कि हमारी इस भूमि पर धर्म का राज हो और साथ ही भारत के सभी लोगों के लिए शान्ति और समृद्धि आए।” उनके ह्रदयपरिवर्तन से कई हिन्दुओं ने अपनी भावनाएँ जोड़ी। उनके इस ट्वीट को काफी समर्थन मिला। हालाँकि, इस ट्वीट पर लिबरल, वामपंथी और इस्लामी भड़क गए। उन्होंने रणवीर शौरी को राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण का समर्थन करने के लिए कोसना चालू कर दिया।

रणवीर शौरी ने राम मंदिर पर प्रश्न उठाने वालों को दिया करारा जवाब

कुछ आलोचकों ने शौरी की इस पोस्ट को उनके आगामी फिल्म के लिए मार्केटिंग स्ट्रेटजी बताया। कुछ लोगों ने कोंकणा सेन शर्मा से उनके तलाक को लेकर भी टिप्पणियाँ की। हालाँकि जहाँ यह बात सत्य है कि वह आने वाले दिनों में गोधरा पर बनी फिल्म में काम कर रहे हैं लेकिन वह फिल्म तो प्राण प्रतिष्ठा के कई दिनों बाद रिलीज होनी है।

उन्होंने एक आलोचक का जवाब देते हुए लिखा, “प्रिय अल्ताफ, जिस फिल्म को आप और कई अन्य लोग मुझ पर अयोध्या राम मंदिर पर अपनी भावनाओं से जोड़ करके प्रचारित करने का आरोप लगा रहे हैं, उसके 3 महीने के बाद रिलीज होने की उम्मीद है! फिल्म मार्केटिंग के हिसाब से इसे 500 साल पहले ही प्रचारित करने जैसा है।”

एक और यूजर को भी रणवीर ने करारा जवाब दिया।

एक वामपंथी ने उनका मजाक उड़ने की कोशिश करते हुए लिखा, “रणवीर शौरी इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण है कि आपको उन आदमियों से क्यों दूर हो जाना चाहिए जिनका बुद्धिमान महिलाओं से तलाक होता है।” शौरी ने बुद्धिमानी की बात करने वाले का मुंह उसके ही ट्वीट में गलती में निकाल कर बंद कर दिया।

उनकी पूर्व पत्नी कोंकणा सेन शर्मा से तलाक पर एक ने लिखा कि लगता है शर्मा को गोली छू कर निकल गई। इस पर रणवीर ने कहा कि लगता है एक तुम्हारे दिमाग में अभी भी फँसी हुई है।

एक अन्य यूजर ने भी इसी तरीके से उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की जिसे अभिनेता से सुनना पड़ा।

रणवीर शौरी ने विवादास्पद रेडियो जॉकी सायमा की भी आलोचना की, जो ‘एकता’ और ‘धर्मनिरपेक्षता’ के बारे में बातें कर रही थीं। उन्होंने लिखा, “वैसे मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है लेकिन आप अपनी आवाज का उपयोग भारत को तोड़ने और इसकी पहचान बदलने में लगा रही हो। जय हिंद।”

फिल्म लेखक दारेब फारूकी ने भी रणवीर शौरी पर तंज कसने का प्रयास किया। हालाँकि, रणवीर ने दिखाया कि दारेब खुद ही जवाब सुनने की क्षमता नहीं रखते।

इसी तरह एक व्यक्ति ने उनके माता-पिता के विषय में अभद्र टिप्पणी की। जिसको उन्होंने बताया कि वह पहले प्रभु श्रीराम के चरणों में जा चुके हैं।

रणवीर शुरुआत से ही उनको शांत करवाने और नैतिकता का ज्ञान देने वालों को लेकर मुखर रहे हैं। कई बार उन्हें इसके लिए लिबरलों का प्रकोप झेलना पड़ा है लेकिन उन्होंने इसका मुस्तैदी से जवाब दिया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया