जब रिकी पोंटिंग ने शरद पवार को की उँगली, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने धकिया कर मंच से भगा दिया: वर्ल्ड कप से पहले वायरल हुई 17 साल पुरानी Video

रिकी पॉन्टिंग और शरद पवार

सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो साल 2006 का है। इस वीडियो में चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलियाई टीम को उस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे शरद पवार विजेता ट्रॉफी देने मंच पर पहुँचे थे, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने घमंड में चूर होकर उनकी घनघोर बेईज्जती कर दी थी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के उस समय के कप्तान रहे रिकी पोटिंग ने सबके सामने शरद पवार को बुलाकर उनसे विजेता ट्रॉफी छीन ली थी। यही नहीं, इसके बाद जीत के नशे में चूर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उन्हें पीछे से धक्का देकर मंच से हटा दिया था।

शरद पवार को धक्के मारने वाला वही वीडियो सोशल मीडिय पर 17 साल बाद अब फिर से वायरल है। ट्रेंडुलकर नाम के एक यूजर ने एक्स पर वो वीडियो शेयर कर लोगों को शरद पवार की पुरानी बेईज्जती की याद दिलाई है।

ट्रेंडुलकर ने लिखा है, “भारत को विश्वकप के फाइनल को जीतना इसलिए भी जरूरी है, ताकि ऐसा काम पैट कमिंस जय शाह के नाथ न कर सकें।”

इस वीडियो में साफ तौर पर पोंटिंग और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की बदतमीजी साफ-साफ दिख रही है।

इस वीडियो में 30 नंबर की जर्सी पहने डेमियन मार्टिन की बदतमीजी दिखती है, जिसमें वो शरद पवार को पीछे से धक्का देकर मंच से हटा देते हैं।

याद दिला दें कि साल 2006 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया सुपर-4 में भी क्वालिफाई नहीं हुई थी। मगर, तब भारत होस्ट था, इसलिए ट्रॉफी देने का काम उस समय बीसीसीआई के चीफ रहे शरद पवार को करना था। जब शरद पवार ये ट्रॉफी देने गए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनकी ये बेइज्जती की, जिसे आजतक क्रिकेट प्रेमी नहीं भुला पाए हैं।

इस वायके के बाद शरद पवार काफी नाराज भी हुए थे। एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने मुंबई समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन भी किया था। शरद पवार उस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि केंद्रीय कृषि मंत्री भी थे। शरद पवार पर आरोप लगते थे कि देश में किसानों की आत्महत्याओं के मामले में बढ़ रहे हैं, लेकिन उन्हें क्रिकेट से फुरसत भी नहीं थी।

शरद पवार ने इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को बदतमीज कहा था और अड़ गए थे कि उनसे माफी माँगी जाए। बीसीसीआई ने धमकी भी दी थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की शिकायत आईसीसी से की जाएगी।

इस विवाद के बाद रिकी पोंटिंग पर दबाव बनाकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फोन पर माफी मँगवा दी गई थी और मामले को रफा-दफा कर दिया गया था। भले ही शरद पवार इस बात को अब भुलाने की बात कहते हों, पर हकीकत यही है कि इस क्लिप को देखकर आज भी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के मन में टीस उठती है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया