‘मियाँ आगे बढ़ो आटा नहीं मिलेगा’ : PAK के बिलावल भुट्टो से विदेश मंत्री एस जयशंकर की मुलाकात, Video देख आई मीम की बहार

एस जयशंकर और बिलावल भुट्टो की वीडियो वायरल

गोवा में हुई शंघाई संहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भारत के विदेश मंत्री की पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी से मुलाकात इस समय सुर्खियों में है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर अतिथियों का स्वागत करने के लिए एंट्रेंस पर खड़े दिखाई दे रहे हैं कि तभी वहाँ बिलावल भुट्टो आते हैं। वीडियो में केंद्रीय मंत्री का रिएक्शन देखने के बाद अब इसे खूब शेयर किया जा रहे हैं।

देख सकते हैं कि SCO मीटिंग के लिए बिलावल भुट्टो भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के पास आगे बढ़ते हैं। मगर जयशंकर अपने दोनों हाथ बाँधकर वहीं खड़े रहते हैं। वह मुस्कुराकर भुट्टो का अभिवादन करते हैं पर हाथ नहीं मिलाते। इसके बाद वह उन्हें अंदर आने का इशारा करते हैं।

वीडियो में एस जयशंकर का बुलावल भुट्टो के प्रति इतना ठंडा बर्ताव देखने के बाद भारतीय यूजर्स की हँसी नहीं रुक रही। कुछ लोग कह रहे हैं कि विदेश मंत्री ने नमस्कार करके अरनी संस्कृति दिखाई है।

वहीं कुछ लोग इस पर मीम बना रहे हैं। एक यूजर ने मीम डाला- जिसमें एस जयशंकर को ये कहते दिखाया गया कि ‘जाओ मियाँ आँटा नहीं मिलेगा।’ वहीं भुट्टो को ये कहते कि- “एक पैकेट ही दे देते वरना पाकिस्तान घुसने नहीं देगा।”

https://twitter.com/sanjraj/status/1654353778202796033?ref_src=twsrc%5Etfw इ

इसी तरह पहली फुरसत में निकल डायलॉग पर भी कई मीम इस मुलाकात का वीडियो देखने के बाद शेयर किए जा रहे हैं।

बता दें कि इस मुलाकात के अलावा इस बैठक में आया एस जयशंकर का बयान भी चर्चा में है। उन्होंने इस बैठक में बिलावल भुट्टो के साथ चीन के विदेश मंत्री छिन कांग के सामने आतंकवाद पर जमकर लताड़ा।

जयशंकर ने कहा, “आतंकवाद की समस्‍या जस की तस है। हमारा मानना है कि आतंकवाद को किसी तरह भी रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता और इसे किसी भी रूप में सीमा पार से रोका जाना चाहिए। आतंकवाद से मुकाबला SCO के मूल उद्देश्यों में से एक है। अगर आतंकवाद को नजरअंदाज किया जाता है तो यह सुरक्षा हितों के लिए नुकसानदायक होगा।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया