सैफ अली खान की बहन ने हिंदू पति के साथ दी ईद की बधाई, नहीं पहना बुर्का या हिजाब… पड़ रही गाली

सैफ अली खान की बहन ने हिंदू पति के साथ दी ईद की बधाई, पड़ रही गाली (तस्वीर-इंस्टाग्राम)

सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू ने आज इंस्टाग्राम पर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी। जिसके बाद से उन्हें कट्टरपंथी मुस्लिमों द्वारा लगातार गालियाँ दी जा रही हैं। सोहा ने पति कुणाल खेमू और अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आपको और आपके परिवार को शांति और समृद्धि की बधाई और एक बहुत ही खुशनुमा ईद-उल-फितर की मुबारकबाद #eidmubarak”

तस्वीर में बुर्का या हिजाब न पहनने कारण कट्टरपंथी मुस्लिम उन पर टूट पड़े हैं। जो ईद के मौके पर भी सोहा और उनके परिवार को गालियाँ दे रहे हैं।

मेहजोन 7000 नाम के एक यूजर ने लिखा, “क्या उसका पति मुस्लिम है?”

किसी रहमान खान नाम के यूजर ने सोहा अली खान को गाली देते हुए लिखा, “रमजान इबादत महीना था जब गायब हो गई थी, मा*द&चो* रोजा एक भी नहीं और ईद मनाने आ गई हराम#दी।”

वहीं रहमान नासिक 12345 ने लिखा, “मुझे नहीं पता कि क्यों ये इस्लाम छोड़ चुके लोग मुस्लिम होने का बहाना करते हैं। किसी गैर मुस्लिम से शादी के कारण वह पहले ही मुस्लिम होने का हक़ खो चुकी है। और इससे हमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन फिर भी इस्लाम छोड़ चुके मुनाफिक लोग ऐसा ड्रामा क्यों करते हैं?”

किसी आबिदा चंगेजी नाम के यूजर ने लिखा, “ईद मुस्लिमों द्वारा मनाया जाता है तो तुम क्यों? जहाँ तक मुझे पता है हिन्दू लोग दिवाली मनाते हैं।”

बता दें कि सोहा, सैफ अली खान की सबसे छोटी बहन हैं। उनकी शादी जनवरी 2015 में बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू के साथ हुई थी। वहीं सोहा अली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे कई प्रश्न और कमेंट हैं जिसमें उनको जीभर कर गालियाँ दी गई हैं और मुस्लिम होने की वजह से जलील किया गया है।

हालाँकि, यह पहली बार नहीं है जब सोहा अली और कुणाल खेमू को इस तरह से गालियाँ पड़ी हों। मार्च के महीने में भी सोहा अली खान के पति ने इंस्टाग्राम पर ऐसी ही कहानी साझा की थी। जब उनसे बदतमीजी की गई थी। तब कुणाल खेमू ने महाराष्ट्र की राजधानी में अपने साथ हुई घटना के बारे में इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने उस कार की तस्वीर भी साझा की, जिसके ड्राइवर ने कथित तौर पर उनके साथ बदतमीजी की थी।

गौरतलब है कि कुणाल खेमू बॉलीवुड अभिनेता हैं और 2005 में ‘कलियुग’ से लीड रोल में डेब्यू करने से पहले उन्होंने बतौर बाल अभिनेता लगभग एक दर्जन फ़िल्में की थीं। इसके बाद उन्हें ‘ढोल (2007)’, ‘गोलमाल 3 (2010)’ और ‘मलंग (2020)’ जैसी फिल्मों में देखा गया। वहीं अभिनेत्री सोहा ‘शादी नंबर 1 (2005)’, ‘रंग दे बसंती (2006)’ और ‘वार छोड़ न यार (2013)’ में दिख चुकी हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया