तालिबान एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से पट्रोलिंग या फाँसी: वायरल वीडियो है लेकिन दिल दहलाने वाला

तालिबानी हेलीकॉप्टर से पट्रोलिंग या फाँसी?

अफगानिस्तान से एक वीडियो वायरल हो रहा है। तालिबानी शासन में उड़ते हेलीकॉप्टर के वीडियो को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। पहले वीडियो देख लेते हैं।

https://twitter.com/sudhirchaudhary/status/1432598354521772035?ref_src=twsrc%5Etfw

अब बात इस वीडियो के पीछे किए जा रहे दावों की। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो में हेलीकॉप्टर से लटके शख्स को तालिबानियों द्वारा फाँसी की सजा पाया गया बता रहे हैं।

जो ऐसे दावे कर रहे हैं, देखें उनका क्या कहना है:

https://twitter.com/pastorlocke/status/1432489257596329991?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/tedcruz/status/1432542966426607619?ref_src=twsrc%5Etfw

इस्लामी अमीरात अफगानिस्तान से ‘आधिकारिक समाचार’ देने (देने का दावा करने वाले) वाले ट्विटर अकाउंट तालिब टाइम्स का हालाँकि कुछ और ही कहना है।

“हमारी वायु सेना! इस्लामी अमीरात के वायु सेना के हेलीकॉप्टर इस समय कंधार शहर के ऊपर से उड़ान भर रहे हैं, शहर में गश्त कर रहे हैं।”

https://twitter.com/TalibTimes/status/1432328727376007171?ref_src=twsrc%5Etfw

वीडियो को गौर से देखें तो हेलिकॉप्ट UH-60 ब्लैक हॉक प्रतीत होता है। यानी अमेरिकी सैनिक जत्थों का आखिरी विमान जिस दिन अफगानिस्तान छोड़ कर उड़ा, उसी दिन इस्लामी अमीरात अफगानिस्तान ने ‘अपने एयर फोर्स’ को उड़ा कर मंशा जता दी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया