TikTok पर समीर खान ने कहा था – कपड़े के टुकड़े (मास्क) पर नहीं, अल्लाह पर भरोसा… हुआ कोरोना+

टिकटॉक यूजर समीर खान

कुछ दिन पहले तक कोरोना संक्रमण से बचाव करने वाले मास्क का मजाक बनाने वाला टिकटॉक यूजर समीर खान अब खुद कोरोना संक्रमित निकला है। समीर खान मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहना वाला है और सागर का पहला कोरोना पॉजिटिव केस है। कुछ दिन पहले इसका एक टिकटॉक वीडियो आया था, जिसमें ये पूरी जहालत नुमाया करता हुआ मास्क की हँसी उड़ाता है। एबीपी लाइव की रिपोर्ट अनुसार समीर खान अपने उस पुराने टिकटॉक वीडियो में कहता दिखता है कि वह कपड़े के इस टुकड़े पर भरोसा नहीं करता, वह अल्लाह पर भरोसा करता है।

https://twitter.com/ABPNews/status/1248877016562028544?ref_src=twsrc%5Etfw

अब जब समीर खान कोरोना से संक्रमित हो अस्पताल में पड़ा है, तब उसकी आवाज से सारी जहालत भरी अकड़ गायब है। नए वीडियो में वह अपने टिकटॉक फ़ॉलोवर्स से खुद के लिए दुआ करने की अपील करता हुआ दिखाई पड़ता है। अस्पताल में शूट किए गए इस वीडियो में समीर खान मरीजों वाले कपड़े पहने हुए है और खुद के कोरोना से संक्रमित होने की बात कर रहा है।

https://twitter.com/akash_modani/status/1248883798994849792?ref_src=twsrc%5Etfw

सागर का समीर खान इस जहालत का अकेला वारिस नहीं है जो कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जारी किए दिशा-निर्देशों का मजाक बनाता दिखता है। दरअसल, लॉकडाउन के बावजूद देखा जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग निरंतर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और कोरोना को लेकर हर तरह की अफवाहों को बढ़ावा दे रहे हैं।

‘कोरोना वायरस हमारे रब की NRC, कौन रहेगा और कौन जाएगा… अब वही फैसला करेगा’ – TikTok पर जहरीला ट्रेंड

#जिहाद_फैलाता_TikTok: अफवाह और जिहाद का अड्डा बन गया है टिकटॉक, उठी बैन करने की माँग

इन घटनाओं ने पुलिस और प्रशासन के काम को दोगुना कर दिया है। मुस्लिम समुदाय में ऐसी भी अफवाहें निरंतर देखने को मिल रही हैं, जिनमें कोरोना वायरस का इलाज सुन्नत और नमाज पढ़ना बताया जा रहा है। यही नहीं, कुछ मौलवी भी यह कहते देखे गए हैं कि ताबीज पहनकर कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सकता है।

इस प्रकार की अफवाह और वीडियो का सबसे बड़ा स्रोत सोशल मीडिया पर टिकटॉक नामक मोबाइल एप्लिकेशन बनती जा रही है। हाल ही में कुछ ऐसे युवकों की गिरफ्तारी भी हुई है, जो टिकटॉक वीडियो के जरिए यह बताते देखे गए कि कोरोना अल्लाह का अजाब (कहर) है।

एक युवक को टिकटॉक पर एक ऐसा वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया था, जो 500 रुपयों के नोटों की गड्डी पर अपनी नाक पोंछते हुए देखा गया था। ऐसा करने के पीछे युवक की मंशा इस वायरस के संक्रमण को बढ़ाने का सन्देश देना तो था ही, साथ में वह इस वायरस को अल्लाह का कहर भी कहते हुए देखा गया। हालाँकि, सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही इस मुस्लिम युवक को नासिक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया