‘इस्लाम ज़िंदाबाद! नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं’: कन्हैया लाल का सिर कलम करने का जश्न मना रहे कट्टरवादी, कह रहे – गुड न्यूज़

कन्हैया लाल के हत्यारों का सोशल मीडिया पर कट्टरवादी मुस्लिम कर रहे समर्थन

राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार (28 जून 2022) को टेलर कन्हैया लाल की गला रेत कर निर्मम हत्या करने वाले रफीक मोहम्मद और अब्दुल जब्बार का सोशल मीडिया पर समर्थन किया जा रहा है। पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा ने उदयपुर की घटना को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “उदयपुर हैवानियत कांड के दोनों हैवान पुलिस गिरफ्त में।” उन्होंने अपने ट्वीट में इनके नाम की जगह हैवान शब्द का इस्तेमाल किया है। मीडिया में एक का नाम रफीक मोहम्मद और दूसरे का नाम अब्दुल जब्बार बताया जा रहा है।

वहीं, मकसूद अहमद ने रफीक मोहम्मद और अब्दुल जब्बार का समर्थन करते हुए लिखा, “गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा…।” पोषक लिखता है, “गुड न्यूज”। शेख ने लिखा, “हो गया काम।” इनके अलावा शकील ने लिखा, “अच्छा हुआ।” इमरान अंसारी ने लिखा, “इस्लाम जिंदाबाद।” एमडी आलमगिर रज्वी लिखता है, “नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं।”

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन वाले कन्हैया लाल को मौत के घाट उतारने से पहले इस्लामवादी हत्यारे ने 17 जून को अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उसका 10 दिन पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कह रहा है, “मैं मोहम्मद रियाज अंसारी राजस्थान के उदयपुर, खांजीपीर से। ये वीडियो में जुम्मे के दिन बना रहा हूँ। माशाल्लाह और 17 तारीख है। मैं इस वीडियो को उस दिन वायरल ​करूँगा, जिस दिन अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाला का सिर कलम कर दूँगा। आपको एक मैसेज देता हूँ रियाज ने सिर कलम करने की शुरुआत तो कर दी है। बाकी के जो बचे हैं उन सभी का सिर आपको कलम करना है। इस बात का ध्यान रखना।”

वो आगे कहता है, “तुम इतने मर्डर कर देते हो, क्या एक मर्डर रसूल के नाम पर नहीं कर सकते हो। तुम सब पर लानत है। और उन पर भी जो मेरा ​वीडियो में देख रहे हैं। सरकार का फरमान है ‘गुस्ताख-ए-नबी की इक सजा, सर तन से जुदा। मोहम्मद रियाज अंसारी को दुआओं में याद रखना।” बता दें कि कन्हैयालाल का गला रेतने के दोनों आरोपितों को राजसमंद जिले के भीमा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया