‘अल्लाह के बंदे ने मेरा एकाउंट हैक किया’: पॉर्न वीडियो लाइक करने वाले स्क्रीनशॉट पर वकार यूनुस की सफ़ाई

वक़ार यूनुस के ट्विटर हैंडल से एक पॉर्न वीडियो लाइक किए जाने के बाद उन्होंने सफाई दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके वक़ार यूनुस ट्विटर पर एक अश्लील वीडियो लाइक करने के बाद चर्चा में आ गए हैं। हालाँकि, वक़ार यूनुस ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि यह उन्होंने नहीं बल्कि किसी ‘अल्लाह के बन्दे ने’ किया है।

वक़ार यूनुस के ट्विटर एकाउंट के लाइक सेक्शन में आज सुबह तक भी दिख रहे एक पॉर्न वीडियो को लेकर ट्विटर पर बहस जारी है, कुछ लोग उन्हें ऐसा ना करने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ लोग इसे महज एक मानवीय भूल बता रहे हैं।

बृहस्पतिवार रात से ही लोग वक़ार यूनुस के ट्विटर हैंडल से उस पॉर्न वीडियो को लाइक किए जाने के दुर्भाग्यपूर्ण स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे थे। इसके बाद वक़ार यूनुस ने खुद ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर के इस बारे में अपनी बात सामने रखी है और कहा कि उनका एकाउंट हैक कर लिया गया था। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने का भी ऐलान किया है।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वक़ार यूनुस के एकाउंट से लिया गया वह दुर्भाग्यपूर्ण अश्लील स्क्रीनशॉट जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है –

वक़ार ने ट्विटर पर वीडियो में अपनी सफ़ाई रखते हुए कहा – “मुझे बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आज सुबह जब मैं उठा तो किसी अल्लाह के बंदे ने मेरा ट्विटर हैक करके निहायती बेहूदा वीडियो को मेरे अकाउंट से लाइक किया।”

https://twitter.com/waqyounis99/status/1266180048492482560?ref_src=twsrc%5Etfw

वक़ार यूनुस ने कहा – “ये बड़ी शर्मनाक बात है। बड़े अफसोस की बात है। बड़ी तकलीफ़देह बात है, मेरे लिए भी और मेरे परिवार के लिए भी। मैं समझता था कि ट्विटर या सोशल मीडिया लोगों से बात करने का एक तरीका है। अपने जानने पहचानने वालों से बात करने का तरीका है। दुर्भाग्य से इस इंसान ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। यह पहले भी हो चुका है। मेरा ख्याल है कि ये इंसान तो बाज़ नहीं आएगा। इसलिए मैंने तय किया है कि आज के बाद मैं सोशल मीडिया पर नहीं आऊँगा।”

वक़ार ने अपने परिवार की ख़ातिर सोशल मीडिया छोड़ने की बात रखते हुए कहा – “मुझे मेरा परिवार ज़्यादा अजीज़ है। मेरे घरवाले मुझे ज़्यादा प्यारे हैं। तो आज के बाद आप मुझे सोशल मीडिया पर नहीं देखेंगे। अगर किसी को इस बात से तकलीफ हुई, है तो मैं माफ़ी माँगता हूँ।”

गौरतलब है कि वक़ार यूनुस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने और भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 1989 में कराची के नेशनल स्टेडियम में एक ही दिन अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया