बंगाल में मारे जा रहे BJP कार्यकर्ताओं के समय ‘कार पर हमला’ से लेकर ‘बाबुल की विदाई’ तक: सोशल मीडिया पर लोग ऐसे कर रहे याद

बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो)

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से दूसरी बार BJP सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास ले लिया है। उन्होंने शनिवार (जुलाई 31, 2021) को सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखकर राजनीति छोड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वो 1 महीने के अंदर सांसद के पद से इस्तीफा देकर सरकारी आवास खाली कर देंगे। 

पिछले कुछ दिनों से उनके राजनीति से संन्यास लेने के कयास लगाए जा रहे थे। वे सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट लिख ये इशारा कर रहे थे। बाबुल सुप्रियो ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बांग्ला में राजनीति से संन्यास का ऐलान किया है। सुप्रियो के संन्यास लेने की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएँ आ रही है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “असली जिंदगी में ‘बाबुल की विदाई’, क्योंकि बाबुल सुप्रियो ने राजनीति छोड़ दिया।”

https://twitter.com/ManmohanPaji/status/1421441923407962112?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं एक अन्य ने लिखा, “ऐसे लोगो के भरोसे बंगाल जितने चले थे….और वर्षो से त्याग भावना के साथ काम कर रहे कार्यकर्ताओं को उपेक्षित किया था…..भुगतो अब…. ये लोग सिर्फ सत्ता की लालसा के कारण पार्टी में थे….कोई विचारधारा नहीं होती इन लोगो की।”

https://twitter.com/bvshah/status/1421451293256650752?ref_src=twsrc%5Etfw

एक ने लिखा, “जा जाधवपुर यूनिवर्सिटी में घुस कर मारपीट और चप्पल खा कर डूबो चुल्लू भर पानी में।”

https://twitter.com/jayRNair/status/1421454606836506632?ref_src=twsrc%5Etfw

एक अन्य ने लिखा, “बताओ यार, एक तो बंगाल की एक यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बाबुल सुप्रियो को बर्तनों की तरह धोया और अब ऊपर से बीजेपी ने ऐसी लात मारी कि बेचारे को राजनीति ही छोड़नी पड़ गई। बेचारा न घर का रहा न घाट का। बड़ा बे आबरू होकर नरेंद्र मोदी के कूचे से ये निकला।”

https://twitter.com/RajinderSGill3/status/1421449549697089542?ref_src=twsrc%5Etfw

एक यूजर ने लिखा, “बेचारे बाबुल सुप्रियो को अपनी कार की इतनी चिंता है कि राजनीति से ही संन्यास ले लिया। देखते जाइए साल भर के भीतर ये TMC में होगा।”

https://twitter.com/gappbaaj/status/1421457425840807936?ref_src=twsrc%5Etfw

अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “बाबुल की दुआएँ लेती जा, जा तेरी संसार बसे।”

https://twitter.com/MrSahani_/status/1421460357726408706?ref_src=twsrc%5Etfw

बाबुल सुप्रियो ने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा कि उन्होंने सब की बातें सुनीं – माता-पिता, पत्नी, बेटी और दोस्तों की। उन्होंने आश्वासन दिया कि वो सब सुन कर कहते हैं कि वो किसी और पार्टी में नहीं जा रहे। उन्होंने कहा कि वो तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC), कॉन्ग्रेस या CPI(M) में नहीं जा रहे, कहीं नहीं। उन्होंने बताया कि किसी ने उन्हें फोन नहीं किया। उन्होंने कहा कि वो एक टीम के खिलाड़ी हैं और हमेशा एक टीम का समर्थन करते हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया