चीनी ऐप कैसे चुराते हैं आपके डेटा: अजीत भारती की विस्तृत रिपोर्ट | Ajeet Bharti on India blocking 59 Chinese apps

भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 ऐप को बैन कर दिया। इसमें सेल्फी लेने वाले ऐप से लेकर, शॉर्ट वीडियो बनाने वाले, फाइल शेयर करने वाले और प्राइवेसी को खंडित करने वाले ऐप हैं। आपको पता भी नहीं होता है और मोबाइल क्लीन करने, फास्ट करने के नाम पर आपके डेटा चुरा लिए जाते हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस पर बयान जारी करते हुए बताया कि ये सारे ऐप्स भारत की संप्रभुता, अखंडता, राष्ट्रीय प्रतिरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और पब्लिक ऑर्डर पर खतरा बन कर उभरा है। ये गंभीर चिंता का विषय है। इस पर जल्द कदम उठाने की जरूरत है। इसको लेकर सरकार को काफी समय पहले से आगाह किया जा रहा था। और आखिरकार भारत ने इसे बैन कर दिया। बहुत कम ऐसे देश हैं, जो ऐसे ऐप को बैन करने की सामर्थ्य रखते हैं।

पूरा वीडियो यहाँ क्लिक कर के देखें।

अजीत भारती: पूर्व सम्पादक (फ़रवरी 2021 तक), ऑपइंडिया हिन्दी