59 ऐप बैन करने से तिलमिलाया चीन: भारत के चीनी राष्ट्रवादियों को अजीत भारती का जवाब | Ajeet Bharti on India’s war on China

चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 बैन होने के बाद भारत में बैठे चीनी राष्ट्रवादी बोलने लगे कि ऐप बैन करने से क्या होगा? तो बता दें कि इसका इतना बड़ा फर्क पड़ा कि अपनी सेना का गुणगान करने वाले चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स को बयान जारी करना पड़ गया कि यह गंभीर चिंता का विषय है। इसके लिए हम भारत को WTO तक खींच कर ले जाएँगे।

चीन जैसे प्रसारवादी देश के लिए पैसा ही सब कुछ है। सौनिकों के मरने पर कुछ नहीं बोला और ऐप बैन होने पर तिलमिला उठा। सिर्फ ByteDance, जिसका टिकटॉक और हैलो ऐप है, को लगभग 6 बिलियन डॉलर (₹45 हजार 300 करोड़) का नुकसान हुआ है। ByteDance ने भारत में लगभग 7.5 करोड़ रुपए इनवेस्ट किए हैं। यहाँ पर उनकी प्रति दिन की कमाई ₹2.5 करोड़ थी। केवल ByteDance के भारत में 20 करोड़ यूजर्स हैं।

पूरा वीडियो यहाँ क्लिक कर देखें।

अजीत भारती: पूर्व सम्पादक (फ़रवरी 2021 तक), ऑपइंडिया हिन्दी