चीन का पैसा खाने वाले ‘एक्सपर्ट’ जो खाते यहाँ का हैं, गाते उधर का: अजीत भारती का वीडियो | Ajeet Bharti on Paid experts’ spurious narrative

आप लोगों ने सोशल मीडिया पर देखा होगा कि कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि अर्थव्यवस्था डूब रही है, ‘आत्मनिर्भर भारत’ एक स्कैम है। एक्सपर्ट मीडिया चौनलों पर जाकर आत्मनिर्भर भारत के लिए दिए गए पैकेज को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नकारात्मक तरीके से कैंपेनिंग की जा रही है। भारत के ‘आत्मनिर्भर’ होने पर वामपंथी ‘एक्सपर्ट’ दुखी हैं और यत्र-तत्र-सर्वत्र नकारात्मक बातें लिख-बोल रहे हैं।

हम सभी जानते हैं कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग की स्थिति क्या है? चाहे वो पिछली सरकारों की उदासीनता रही हो या विजन का अभाव रहा हो। शर्ट के बटन से लेकर मोबाइल, आईपैड, ई-रिक्शा की बैटरी, हर कुछ चीन से इम्पोर्ट हो रहा है, क्योंकि यहाँ पर व्यापक स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग नहीं हो रही है। चीन हमारे खिलाफ है। वो सीमा पर क्या कर रहा है, ये किसी से छुपा नहीं है। तो आप इसका जवाब कैसे दोगे? हम चरणबद्ध तरीके से उस पर वार करेंगे।

पूरी वीडियो यहाँ देखें

अजीत भारती: पूर्व सम्पादक (फ़रवरी 2021 तक), ऑपइंडिया हिन्दी