ड्रग्स और बॉलीवुड: बड़े सितारों की चुप्पी बहुत कुछ कहती है – अजीत भारती का वीडियो | Ajeet Bharti speaks on Silent Bollywood and drugs case

बॉलीवुड इस समय तरह-तरह के दौर से गुजर रहा है। पहले सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या या हत्या का मामला। फिर ड्रग्स एंगल का खुलासा। बाद में पैट्रियार्की-नेपोटिज्म पर बवाल और अब अनुराग कश्यप पर लगे यौन शोषण के इल्जाम।

इतनी सब उठा-पटक के बीच देखने वाली बात यह है कि बॉलीवुड के बड़े सितारे इन सब पर बिलकुल चुप हैं। लेकिन, दूसरी ओर बॉलीवुड के नशेड़ियों को सही साबित करने के लिए भगवान शिव पर एक टिप्पणी आई है और इसके जरिए ड्रग्स के सेवन को सही साबित करने का प्रयास हुआ है।

यह पहली बार नहीं है, जब बॉलीवुड में नशे की लत को उचित ठहराने के लिए इस प्रकार का महिमामंडन किया गया हो। शराबी फिल्म को ले लीजिए या ऐसी फिल्मों को देखिए, जिसमें कोई भी दुखी व्यक्ति दारू को अंतिम विकल्प मानता है। बाद में इन फिल्मों का असर असल जीवन में युवाओं पर पड़ता है और धीरे-धीरे वह इनसे प्रभावित होकर नशे के आदी हो जाते हैं।

पूरी वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

अजीत भारती: पूर्व सम्पादक (फ़रवरी 2021 तक), ऑपइंडिया हिन्दी