लालू परिवार चोर है, उसको वोट नहीं देंगे: ग्राउंड रिपोर्ट | Bihar Elections: Won’t vote for thieves

हसनपुर में अजीत झा की ग्राउंंड रिपोर्ट

बिहार में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजद का दावा है कि इस बार प्रदेश को तेजस्वी यादव के रूप में युवा मुख्यमंत्री मिलने वाला है। हालाँकि, यह बात और है कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित फुलहारा गाँव के ग्रामीण इन दावों को खोखला साबित करते हैं।

यहाँ के लोगों का कहना है कि गरीबों की कोई सरकार नहीं होती है। उनके गाँव में कोई विकास नहीं हुआ, लेकिन तब भी वह चोरों को वोट नहीं देंगे। इनके हिसाब से लालू परिवार चोर है।

एक खास बात और इस गाँव में देखने को मिलती है कि यहाँ की महिलाएँ तेजप्रताप यादव के पारिवारिक जीवन में उत्पन्न कलह को बेहद गंभीरता से लेती हैं। उनका मानना है कि जो घर अपनी बहू को नहीं संभाल पाया, वह पूरी प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगा।

पूरी ग्राउंड रिपोर्ट इस वीडियो लिंक पर क्लिक करके देखें।

अजीत झा: देसिल बयना सब जन मिट्ठा